9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिवसीय प्रशक्षिण शिविर का बीडीओ ने किया उद्घाटन

चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का बीडीओ ने किया उद्घाटन सतरकटैया. तकनीकी प्रशिक्षण भवन में सोमवार को समग्र सहभागिता योजना के तहत आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का बीडीओ पवन कुमार ठाकुर व जीविका के बीपीएम नूतन कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया. इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि आईपीपीई -2 […]

चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का बीडीओ ने किया उद्घाटन सतरकटैया. तकनीकी प्रशिक्षण भवन में सोमवार को समग्र सहभागिता योजना के तहत आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का बीडीओ पवन कुमार ठाकुर व जीविका के बीपीएम नूतन कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया. इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि आईपीपीई -2 कार्यक्रम के द्वारा आम जनों की सहभागिता से बीपीटी द्वारा मनरेगा योजना का निर्माण कराया जाएगा. जिससे लोगों में योजना निर्माण के प्रति सजगता और जागरूकता भी पैदा होगी. बीपीएम ने बताया कि इस चार दिवसीय प्रशिक्षण में मनरेगा के तहत वर्ष 2016-17 के तहत योजना निर्माण के लिये जनता की सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिये प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसमें प्रत्येक पंचायत से चयनित आंगनबाडी सेविका,कृषि सलाहकार, इंदिरा आवास सहायक,पीआरएस तथा जीविका प्रतिनिधि शामिल है.दो दिन थ्योरी तथा दो दिन फील्ड में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त करना है. इसके लिये बिजलपुर पंचायत के दो वार्ड का चयन किया गया है.प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों का टीम बनाकर वार्ड के प्रत्येक घर का सर्वेक्षण कराया जाएगा तथा आम नागरिकों से गांव के योजना निर्माण में सहयोग लिया जाएगा. इस कार्यक्रम में पीओ पंकज कुमार,जीविका के एलएचएस मो सद्दाम हुसैन,एसी विष्णु कुमार राम,क ृषि समन्वयक राजाराम,सीएम,सीसी,विकास मित्र सहित अन्य मौजूद थी.फोटो- उद्घाटन 10- प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते बीडीओ फोटो- उद्घाटन 11- शिविर में मौजूद महिलाएं————नियोजन इकाई से अनुमति लिए बगैर किया प्रतिनियोजनसतरकटैया. प्रखंड शिक्षक नियोजन नियमावली का उलंघन कर प्रखंड के चार शिक्षिकाओं का अन्य प्रखंड में प्रतिनियोजन करने के मामले को गंभीरता से लेते हुऐ बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने बीइओ से स्पष्टीकरण पुछा है.बीडीओ द्वारा निर्गत पत्र के अनुसार मध्य विद्यालय, नंदलाली में पदस्थापित प्रखंड शिक्षिका अनीता कुमार व कुमारी कल्पना,मध्य विद्यालय,बारा में पदस्थापित प्रखंड शिक्षिका अंकी कुमारी व राखी कुमारी का पदस्थापन नियोजन इकाई के सहमति के वगैर ही अन्य प्रखंड में कर दिया गया है. बीडीओ ने संतोष प्रद जबाब देने तक प्रतिनियोजित चारों शिक्षिकाओं का वेतन रोकने का निर्देश दिया है. वहीं प्रखंड में प्रतिनियोजित सभी शिक्षकों का सूचि दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का बीइओ को निर्देश दिया है.———-प्रधान शिक्षिका को प्रभार मुक्त करने का निर्देशसतरकटैया. बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने सतर पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय,सहरबा की प्रधान शिक्षिका को दो दिन के अंदर प्रभार मुक्त कर विद्यालय की किसी अन्य वरीय शिक्षक को प्रभार दिलाने का निर्देश बीइओ को दिया है.निर्गत पत्र के अनुसार बीडीओ द्वारा 12 दिसम्बर को जांच के क्रम में उक्त प्रधान शिक्षिका बिना सूचना के अनुपस्थित पायी गयी थी.वही मध्याहन भोजन योजन में उपस्थिति से अधिक रिपोर्ट भेजने तथा स्पष्टीकरण पुछने के बाबजूद भी किसी तरह जबाब नही देने तथा विद्यालय का पंजी नही दिखाने की बात कही गयी है. वही प्रधान शिक्षिका सुनीला कुमारी व सहायक शिक्षिका डिम्पल कुमारी से भी स्पष्टीकरण पुछा गया है. निर्गत पत्र के अनुसार विद्यालय में एमडीएम राशि का गबन,अनुशासनहीनता व फर्जीवाड़ा करने के बावजूद भी पुछे गये स्पष्टीकरण का कोई जबाब नही दिया गया है.————-गांव के खिलाड़ी में देश के लिए खेलने की क्षमता : रितेशसिमरी नगर. अनुमंडल अंतर्गत लालु फिल्ड पर स्वर्गीय सूरज कुमार निषाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन,राजद प्रखंड अध्यक्ष मो हेलाल असरफ,वरिष्ठ शिक्षक महेंद्र नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया़ इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि कम संसाधन में बेहतर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा हैं, क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से खिलाड़ी अपनी पहचान बना रहे हैं. आज हमारे देश मे क्रिकेट का जादू युवाओं पर सिर चढ़कर बोल रहा हैं और अगर मेहनत व लगन से खिलाड़ी इस खेल से जुड़े तो यहां के खिलाडी भी देश मे पहचान स्थापित कर सकते है़ टूर्नामेंट का पहला मैच फेनसाहा बनाम सिमरी बख्तियारपुर बाजार के बीच हुआ जिसमे सिमरी बख्तियारपुर बाजार ने बाजी मारी. इस मौके पर गोपाल शर्मा,पिंटू कुमार,संजय पोद्दार,हसनैन मोहसिन,विकास,अर्जुन कुमार,करन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. इसके अलावे इस्लामियां हाईस्कूल मैदान में भी 14 दिवसीय अनुमंडलस्तरीय युथ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया़ जिसका उद्घाटन लोजपा नेता चांद मंजर इमाम, जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, मौलाना इशितयाक अहमद तथा सैयद सईद अशरफ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया़ उपस्थित क्रिकेट प्रेमियो को संबोधित करते हुए लोजपा नेता चांद मंजर इमाम ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल भी शारीरिक मजबूती के लिए जरूरी है़ उद्घाटन मैच हमीदपुर बनाम सरडीहा के बीच खेला गया़ इस मौके पर टूर्नामेंट मैच के आयोजक सह अंपायर मो जाहिद, हाफिज तुफैल, कमेंटेटर महशर इमाम, स्कोरर मो तौसीफ, कमेटी सदस्य मो सुल्तान,एजाज अंजुम, मो कौशर, मो इब्राहिम, मो अबुजर,फैजान आलम सहित अन्य मौजूद थे़फोटो- उद्घाटन 9- क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते जिप उपाध्यक्ष व अन्य————-54 हजार रुपये की हुई फरजी निकासीसिमरी नगर. अनुमंडल अंतर्गत हुसैनचक निवासी मो जीशान के बैंक एकाउंट से 54 हजार 200 रूपया की फर्जी निकासी का मामला सामने आया है़ इस सम्बन्ध मे मो जीशान ने बख्तियारपुर थाना मे आवेदन दे कर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है़ थाना मे दिए आवेदन मे जीशान ने कहा है कि उनके बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट संख्या 583210110004741 से नवंबर मे 54 हजार 200 रूपये की खरीददारी कर ली गयी. जिसकी मुझे जानकारी तक नही़ है. जीशान ने बताया कि उनके अकाउंट के रुपये से विभिन्न शॉपिंग साईट इ-बेय, बैग इट टुडे, फ्रीचार्ज आदि पर खर्च की गयी है. इसके साथ-साथ अकाउंट के रुपये का प्रयोग आईआरसीटीसी से टिकट बनाने मे और आइडिया मनी मे भी किया गया है़ … इस बाबत शिकायत मिली है़ शिकायत को फारवर्ड कर दिया गया है़ ग्राहकों से विनम्र निवेदन हैं की फर्जी कॉल से बचे और किसी को भी बैंक अकाउंट से संबंधित गोपनीय जानकारी ना दे़ंजग्रनाथ झा, बैंक अफ इंडिया, सिमरी बख्तियारपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें