17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

981 बेरोजगारों को मिला नियोजन पत्र

रोजगार की चाहत में युवाओं की उमड़ी भीड़ सहरसा: गुरुवार को स्थानीय पूरब बाजार स्थित गल्र्स स्कूल के प्रांगण में श्रम संसाधन विभाग व अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सह मार्ग दर्शन मेला का आयोजन किया गया. जिसमें नौकरी की चाहत में सैकड़ों बेरोजगार युवकों की भीड़ उमड़ी. नियोजन मेला का उदघाटन 17 […]

रोजगार की चाहत में युवाओं की उमड़ी भीड़

सहरसा: गुरुवार को स्थानीय पूरब बाजार स्थित गल्र्स स्कूल के प्रांगण में श्रम संसाधन विभाग व अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सह मार्ग दर्शन मेला का आयोजन किया गया. जिसमें नौकरी की चाहत में सैकड़ों बेरोजगार युवकों की भीड़ उमड़ी. नियोजन मेला का उदघाटन 17 बिहार एनसीसी के कमांडेट ऑफिसर संजय यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सरकारी नौकरियों की कमी को देखते हुए इस तरह का मेला आयोजित किया जाता है, जिससे कि बेरोजगार युवकों को रोजगार मिल सके. नियोजन मेला नियोजनालय के कार्यालय प्रभारी मतिउर रहमान के संचालन में आयोजन किया गया. मेला की अध्यक्षता विपिन बिहारी वर्मा (उपनिदेशक नियोजन भागलपुर) ने की. उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्रों में नियोजन अवसरों से अधिक से अधिक बेरोजगारों को लाभ देने के उद्देश्य से यह मेला आयोजित किया गया है. ताकि जिले के गरीब व खासकर ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवा नौकरी की खोज में दूर तक नहीं जाये. उनके द्वार पर ही नियोजन का अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य व राष्ट्र के बाहर से कई कंपनियों को आमंत्रित कर युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए सरकार द्वारा इस तरह का नियोजन मेला आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि श्रम संसाधन विभाग पटना द्वारा पहले भी राज्य स्तरीय व प्रमंडलीय स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन कर कई बेरोजगारों को रोजगार का अवसर उपलब्ध करवाया जा चुका है.

अभ्यर्थियों की भीड़ से पटा रहा परिसर

पूरब बाजार गल्र्स स्कूल के मैदान में लगे नियोजन का मार्गदर्शन मेले में रोजगार की तलाश में युवा व युवतियों की अधिक भीड़ पहुंचने के कारण पूरा परिसर अभ्यर्थियों से पटा रहा. अपनी योग्यता के अनुसार अभ्यर्थी नियोजन मेला में लगे विभिन्न काउंटरों पर जाकर उनके द्वारा उपलब्ध करवाये जा रहे रोजगार व मानदेय की जानकारी प्राप्त करने, कंपनियों के पास आवेदन जमा करवाने में मशगूल रहे. नियोजन मेले में राज्य व राज्य से बाहर के एक दर्जन से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें जमशेदपुर की कोनार्क सिक्यूरिटी, एसआइएस सिक्यूरिटी सर्विस गरवा झारखंड, पटना के फिनासिया सिक्यूरिटी, खगड़िया के रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, यूरो एसपीनी मिल बडी सोलान एचपी, भारत इंड्रसटियल सिक्यूरिटी सर्विस गुजरात, नव भारत फर्टीलाइजर प्राइवेट कटिहार, अर्शिट स्पीनिंग मिल बडी एचपी, वर्धमान टेक्सटाइल मिल द्वारा इस नियोजन मेले में 1968 अभ्यर्थियों से बायोडाटा प्राप्त किया गया. जिसमें 981 बेरोजगार युवाओं को उनके योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों के लिए नियोजन पत्र दिया गया. जिसमें से सबसे अत्यधिक पीपल ट्री वेंचर्स द्वारा एक सौ 80 व एसआइएस सिक्यूरिटी सर्विस द्वारा एक सौ 62 बेरोजगारों का चयन किया गया.

मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी पूर्णिया मांकेश्वर पंडित, प्रधान लिपिक मधेपुरा नजीर हैदर, प्रधान लिपिक सहरसा रामेश्वर प्रसाद सिन्हा, पूनम तिवारी, इंद्रदेव साह सहित अन्य संबंधित विभाग के लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें