हादसे में जेएसआइ की मौतपूर्णिया सदर थाना में तैनात थे संजीव कुमार रजकअररिया के थे रहनेवालेपटना जाने के दाैरान बेगूसराय से पहले बड़ी बलिया के पास गुलाबबाग लूटकांड मामले में अनुसंधान के लिए निकले थे22 – शोकाकुल परिजनप्रतिनिधि, पूर्णियासदर थाना में तैनात जेएसआइ संजीव कुमार रजक की गुरुवार की रात अनुसंधान के सिलसिले में पटना जाने के दौरान बेगुसराय से पूर्व बड़ी बलिया के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मूलत: अररिया के वार्ड संख्या 14 के निवासी जेएसआइ संजीव कुमार शुक्रवार की रात अन्य सहकर्मियों के साथ पटना के लिए निकले थे. गुलाबबाग लूटकांड में हाथ लगे थे कुछ अहम सुरागगुलाबबाग लूटकांड में 2.17 लाख रुपये के साथ एक अपराधी महबूब आलम की मंगलवार को गिरफ्तारी हुई थी. उसी के निशानदेही पर एक साथी के साथ संजीव शुक्रवार की रात करीब आठ बजे नेपाल से एक लैपटॉप लेकर पूर्णिया लौटे थे. लैपटॉप से मिली जानकारी के आधार पर वह सहकर्मियों के साथ रात करीब 9:30 बजे पटना के लिए निकले. उसके साथ पटना गये एसआइ मनीष कुमार झा ने बताया कि रात करीब नौ बजे संजीव ने बताया कि लूटकांड मामले में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं और इस सिलसिले में पटना निकलना है. रात करीब 09:30 बजे सभी लोग पूर्णिया से निकले. बेगुसराय से पूर्व बड़ी बलिया के पास सड़क पर अचानक एक आवाज हुई और फिर आगे कुछ उन्हें याद नहीं है. सुबह आंख खुली तो वे जख्मी थे. उन्हें बताया गया कि उनके साथी संजीव की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी थी. दिया गया गार्ड ऑफ ऑनरमृतक जेएसआइ संजीव कुमार रजक का शव शुक्रवार को पुलिस केंद्र लाया गया. जहां उन्हें पुलिसकर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सदर विधायक विजय खेमका, पुलिस उप महा निरीक्षक राम नारायण सिंह, जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल, उप विकास आयुक्त राम शंकर, ओएसडी सत्येंद्र कुमार सिंह, सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह, एसडीपीओ राजकुमार साह व बायसी एसडीपीओ सुनीता कुमारी, प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष निशित प्रिया, सदर थानाध्यक्ष उदय कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने स्व रजक के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया.
BREAKING NEWS
हादसे में जेएसआइ की मौत
हादसे में जेएसआइ की मौतपूर्णिया सदर थाना में तैनात थे संजीव कुमार रजकअररिया के थे रहनेवालेपटना जाने के दाैरान बेगूसराय से पहले बड़ी बलिया के पास गुलाबबाग लूटकांड मामले में अनुसंधान के लिए निकले थे22 – शोकाकुल परिजनप्रतिनिधि, पूर्णियासदर थाना में तैनात जेएसआइ संजीव कुमार रजक की गुरुवार की रात अनुसंधान के सिलसिले में पटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement