11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया को हरा सहरसा ने जमाया जेएसएसटी कप पर कब्जा

पूर्णिया को हरा सहरसा ने जमाया जेएसएसटी कप पर कब्जा रूपेश को मिला मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कारप्रतिनिधि, सहरसा सिटी सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविधालय के मैदान पर आयोजित जयनारायण सिंह स्मृति टूर्नामेंट में रविवार को सहरसा ने पूर्णिया को हराकर कप पर कब्जा जमाया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पूर्णिया की टीम ने […]

पूर्णिया को हरा सहरसा ने जमाया जेएसएसटी कप पर कब्जा रूपेश को मिला मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कारप्रतिनिधि, सहरसा सिटी सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविधालय के मैदान पर आयोजित जयनारायण सिंह स्मृति टूर्नामेंट में रविवार को सहरसा ने पूर्णिया को हराकर कप पर कब्जा जमाया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पूर्णिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर बिट्टू के 29, रोशन के 22 रनों के सहयोग से 143 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में उतरी सहरसा की टीम ने रूपेश के 37, मुकेश के 26 व रोहित राज के आखिरी तीन गेंद पर दो छक्का व एक चौका लगा कर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. सहरसा के गेंदबाज शानू ने 3, नीरज ने 2 विकेट झटका. मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रूपेश को मैन ऑफ द सिरीज के खिताब से रणवीर सिंह ने नवाजा. विजेता टीम को डॉ वरुण कुमार ने ट्रॉफी व नकद प्रदान किया. वहीं उपविजेता टीम को प्राचार्य डॉ केएस ओझा ने ट्रॉफी व नगद देकर सम्मानित किया. मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार सहरसा के सानू को प्रगति क्लासेज के नंदन कुमार ने प्रदान किया. बेहतरीन बल्लेबाजी का पुरस्कार रूपेश को दिया गया. फाइनल मैच में निर्णायक की भूमिका गुलनियाज टिंकू व साकेत, उद्घोषक की भूमिका दिनेश सिंह पिंटू व शाहवाज, स्कोरर की भूमिका अमन व आदर्श ने निभायी. टूर्नामेंट को सफल बनाने में शंभु कुमार सिंह, मसूद आलम, ब्रह्मदेव कामत, मुन्ना यादव, सनोज यादव, मुकेश यादव, राहुल कुमार, शाहनवाज मंटू, रिंकू, फिरोज, सलाम, किशोर आदि अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें