नहीं रहीं धर्मपरायणा सुभद्रा देवी, शोक लोगों ने पहुंच की मृतात्मा की शांति की प्रार्थनाप्रतिनिधि, सहरसा सदर जाप नेता हरिहर प्रसाद गुप्ता की धर्मपत्नी व पत्रकार राजन कुमार की मां 71 वर्षीया सुभद्रा देवी का रविवार देर रात निधन हो गया. मौत की खबर सुनते ही गांधी पथ स्थित उनके आवास पर सुबह होते ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी. वह पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रही थीं. स्वर्गवासी सुभद्रा देवी का पुत्र-पुत्रियों से भरा-पूरा परिवार है. सोमवार को रिफ्यूजी स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. बड़े पुत्र दीपक कुमार ने अपनी मां को मुखाग्नि दी. गांधी पथ स्थित आवास पर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचने वालों में पूर्व विधायक गुंजेश्वर साह, डॉ आलोक रंजन, संजीव झा, डॉ रामनरेश सिंह, धनिकलाल मुखिया, मो ताहिर, रंजीत यादव, शिवशंकर विक्रांत, प्रो विद्यानंद मिश्र, नप के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर साह, राम सुंदर साहा, डॉ गोपाल शरण सिंह, डॉ आईडी सिंह, डॉ विजय शंकर, डॉ करुणा शंकर, डॉ केएस गुप्ता, डॉ अवनीश कर्ण, दिनेश निषाद, संजय स्वर्णकार, पिंटू गुप्ता, शैलेन्द्र शेखर, वार्ड पार्षद रेशर्मा शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, सिद्धि प्रिया, केदारनाथ गुप्ता, बजरंग गुप्ता, राजीव रंजन साह, रंजीत चौधरी, पंकज कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, कुश मोदी, शक्ति गुप्ता, युगल किशोर भीमसेरिया, राजीव भगत, सुधीर राजहंस, शिवभूषण सिंह, संजना तांती, शशि यादव, इंदल यादव, कमलनारायण गुप्ता, समेत अन्य शामिल थे. उधर पत्रकार रंग कर्मी राजन कुमार की माता के निधन पर स्थानीय पंचकोसी सांस्कृतिक मंच, इप्टा व शशिसरोजनी रंगमंच के रंगकमिर्यों ने भी शोक संवेदना व्यक्त कीते मृतात्मा की शांति की प्रार्थना की. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में अभय कुमार मनोज, अमित जयजय, विकास भारती, संतोष मिश्रा, स्मित कश्यप, श्वेता कुमारी, सुधांशु शेखर, सुमित वर्मा, इप्टा के अनिल कुमार, संजय सारथी, विनय कसोधन, वंदन वर्मा, कुंदन वर्मा, अशोक वर्मा व अन्य शामिल हैं. फोटो-सुभद्रा 16- दिवंगत सुभद्रा देवी
BREAKING NEWS
नहीं रहीं धर्मपरायणा सुभद्रा देवी, शोक
नहीं रहीं धर्मपरायणा सुभद्रा देवी, शोक लोगों ने पहुंच की मृतात्मा की शांति की प्रार्थनाप्रतिनिधि, सहरसा सदर जाप नेता हरिहर प्रसाद गुप्ता की धर्मपत्नी व पत्रकार राजन कुमार की मां 71 वर्षीया सुभद्रा देवी का रविवार देर रात निधन हो गया. मौत की खबर सुनते ही गांधी पथ स्थित उनके आवास पर सुबह होते ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement