कहरा : सोमवार को मोहन साह मध्य विद्यालय बरियाही के छात्रों ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित हो रोड जाम कर प्रदर्शन किया. सहरसा डीएम के महिषी जाने के क्रम में बच्चों ने सड़क जाम छोड़ विद्यालय परिसर में ही प्रदर्शन कर छात्रवृत्ति की राशि जल्द भुगतान कराने को कहा.
सूचना मिलने पर बनगांव थाना पुलिस व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश चंद्र रजक विद्यालय पहुंच मामले की जांच की. प्रधानाध्यापक मदन मोहन झा ने विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्षा पिंकी देवी द्वारा अकारण छात्रवृत्ति की सूची लेकर चले जाने के कारण छात्रवृत्ति राशि का बंटवारा बंद है.
बीईओ श्री रजक ने प्रशासनिक देख रेख में मंगलवार से बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि भुगतान का निर्देश दिया. इस मौके पर पहुंचे बनगांव थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने भी विद्यालय के अंदर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के आश्वासन के बाद छात्रों को शांत कराया.
पूर्व में भी छात्रों ने विद्यालय प्रशासन पर उदासीन रवैया अपनाने के लिए बीईओ श्री रजक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. फोटो- जाम 12 व 13- सड़क जाम करते स्कूल के छात्र व बच्चों से पूछताछ करते बीइओ एवं पुलिस