सहरसा : मुख्यालय राज्यसभा सांसद शरद यादव के प्रतिनिधि व डीआरयूसीसी सदस्य धनिक लाल मुखिया द्वारा अप्रैल महीने में हुई बैठक में उठाये गए सवालों का समस्तीपुर मंडल कार्यालय ने जबाव भेजा है. बंगाली बाजार के अरओबी के संबंध में रेलवे ने कहा है कि यह परियोजना स्वीकृत है व इसका निर्माण महेंद्रूघाट स्थित मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण द्वारा होना है.
सहरसा-आदर्शनगर के बीच सप्ताह में तीन दिन चलने वाली पुरबिया एक्सप्रेस व सहरसा-अमृतसर के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस को रोज चलाये जाने के संबंध में रेलवे ने कहा है कि यह प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है. मधेपुरा में इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की मांग पर विभाग ने वाणिज्यिक समीक्षा के बाद प्रस्ताव भेजने की बात कही है.
सहरसा, सुपौल व मधेपुरा के रेलवे स्टेशनों पर पीने का पीला व दूषित पाने आने की शिकायत पर मंडल कार्यालय ने कहा है कि अभियंत्रण विभाग ने इसे अगले तीन महीने में ठीक करने का आश्वासन दिया है. सहरसा जंकशन पर ट्रेन के प्लेसमेंट के लिए प्लेटफॉर्म के विस्तारीकरण पर रेलवे ने सीनियर डीईएन को लिखने का आश्वसन दिया है.
सहरसा-राघोपुर पैसेंजर ट्रेन में बिजली व सफाई की व्यवस्था के बाबत प्रस्ताव यांत्रिक व विद्युत विभाग को भेजे जाने की बात कही है. रेल परिसर में अवैध अतिक्रमण को हटाने की बात कहने पर रेलवे ने मुडल सुरक्षा आयुक्त के माध्यम से अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराने का आश्वासन दिया है.
रेलवे ने कहा है कि वाणिज्यिक औचित्य की जांच केबाद सहरसा स्टेशन पर रिफ्रेशमेंट व वाई-फाई एजेंसी से सकारात्मक बात होते ही सहरसा रेल परिसर को वाई-फाई सुविधा से युक्त कर दिया जायेगा.