बीईओ ने लिया एमडीएम चावल का जायजा विभागीय आदेश पर संवेदक पर दर्ज होगी प्राथमिकीबनमाइटहरी. संवेदक के द्वारा मध्याह्न भोजन के चावल वितरण में मनमानी के विरुद्व प्राथमिक विद्यालय मकदमपुर के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार रजक के द्वारा ओपी में आवेदन देने के बाद ओपी अध्यक्ष ने तत्काल विद्यालय में रखे चावल को सील कर दिया और विभाग को चावल की जांच के लिए लिख दिया. जिसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह एवं प्रखंड मध्याह्न भोजन प्रभारी संन्त प्रकाश भारती के द्वारा रविवार को दिये गये चावल की जांच की गई. जांच के समय ग्रामीण विवेक कुमार, पवन कुमार, पूर्व समिति सदस्य पुरेन्दर यादव, अफसर आलम, मो राजा शिक्षक भी मौजूद थे. सभी के समक्ष जांच कर सही पाते हुए चावल रखे गए कमरे को सील कर दिया गया है. प्रधानाध्यापक के द्वारा लगाये गये आरोप को सत्य पाते हुए कहा कि प्रत्येक बोरा में 30 से 35 किलो चावल ही पाया गया. बोरा में किया गया सील पैक भी लोकल है. बीइओ श्री सिंह ने कहा कि मामला को सत्य पाते हुए विभागीय कार्यवाही हेतू लिखा गया है. ज्ञात हो कि सत्ताइस नवम्बर को दिन के दो बजे संवेदक द्वारा पांच क्विंटल के नाम पर दस पैकेट चावल का बोरा रखकर चला गया. ये कहकर कि पांच क्विंटल चावल देकर जा रहा हूं और रिसिभिंग बाद में करवा लूंगा. लेकिन चावल को कम देखकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा चावल को कम देखकर भड़क गए और ओपी में आवेदन देकर संवेदक के मनमानी का खुलासा किया. इस बाबत ओपी अध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने बताया कि आवेदन मिला है. विभागीय आदेश के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. फोटो- एमडीएम 19- कमरे को सील करते अधिकारी व अन्य————-ट्रांसफॉर्मर जले होने के बाद भी विभाग भेजता है बिलबिजली उपभोक्ताओं ने लिया आंदोलन का निर्णय बनमाइटहरी बिजली विभाग की मनमानी एवं लापरवाही के खिलाफ प्रखंड के कासीमपुर टोला स्थित संतोष भगत के दरवाजे पर सोमवार को बिजली उपभोक्ताओं ने भाकपा जिला कार्यकारणी के सदस्य एवं भाकपा नेता राजकुमार चौधरी के नेतृत्व में बैठक आयोजित कर बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करने निर्णय लिया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे संतोष भगत ने बताया कि बिजली विभाग की मनमानी इतनी है कि ट्रांसफर्मर के जलने के बाद भी बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल भेज दिया जाता है. इतना ही नही जहां बिजली का पोल नही गया है. वहां भी लोगों को बिजली का बिल चला गया है. बार-बार बिजली अधिकारियों को कहने के बाद भी बिल को विभाग के द्वारा नही रोका गया. बैठक में उपस्थित भाकपा के इन्द्रदेव ठाकुर, चन्द्रदेव वर्मा, राणा चौधरी, रामप्रवेश ठाकुर, रामबहादुर यादव, काबिया देवी, अनबरी खातून, प्रकाश यादव, उपेन्द्र भगत, राजंेन्द्र यादव, दिनेश यादव, मो हाफिज, अब्दुल मजीद, मो असगर अली, बिन्देश्वरी भगत, कारी यादव, रामबहादुर यादव, सिबन यादव, इन्द्रदेव ठाकुर, योगेन्द्र यादव, बेचनी देवी, समेत दर्जनों मौजूद थे. फोटो- बैठक 20- बिजली विभाग के विरोध में बैठक करते उपभेाक्ता————नि:शक्त बच्चों की खेल प्रतियोगिताजलेबी दौड़ में प्रथम आयी संजनासिमरी बख्तियारपुर. अनुमंडल मुख्यालय के हरिवंश मध्य विद्यालय में समावेशी शिक्षा के अन्तर्गत प्रखंड स्तरीय (नि:शक्त) विशेष बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड मुख्यालय के कई प्राथमिक, नवसृजित व मध्य विद्यालयों के विशेष बच्चों ने हिस्सा लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत जलेबी दौड़, रंगाोली, पेंटिंग, नृत्य आदि कार्यक्रमों में बच्चों ने अपने हुनर को दर्शाया. जलेबी दौड़ में प्रथम स्थान एनपीएस कानू टोला की संजना कुमारी, द्वितीय स्थान हरिवंश मध्य विद्यालय के रायजी एवं तृतीय स्थान मवि जुलहटोली की दिप्ती भटनागर को मिला. निर्णायक की भूमिका एनपीएस कानू टोला के प्राचार्य मो अशफाक आलम ने निभायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में विवेक कुमार, प्रीतम कुमार, नरेन्द्र सिंह, बलराम सिंह, प्रधानाध्यापक, मवि जुलहटोली, अनिल कुमार, ब्रह्मदेव यादव, प्रधानाध्यापक हरिवंश मध्य विद्यालय, मो अशफाक आलम प्रधानाध्यापक ने अहम भूमिका निभायी. फोटो- जिलेबी 21- जिलेबी दौड़ में शामिल स्कूली बच्चे————-लगायी आग, तीन लाख की फसल जलीसिमरी नगर. अनुमण्डल अंतर्गत मुबारकपुर के बहियार मे रविवार रात्रि लगभग 25 एक भूमि मे लगी फसल के ढेर मे अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गयी. जिसमे लगभग तीन लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है़ जानकारी मुताबिक मुबारकपुर माठा गांव के बहियार मे खलियान पर मनोज पंडित की दो बीघा, चन्दन पण्डित की तीन बीघा, ओपी पण्डित की तीन बीघा, सोनी पंडित की चार बीघा समेत आधा दर्जन से अधिक किसानों की कटी फसल रखी हुई थी. जिसमे अज्ञात लोगों द्वारा रविवार रात्रि आग लगा दी गई़ सुबह जब किसान कटी फसल को देखने पहुंचे तो उनके होश उड़ गये़. किसानों ने बताया कि वे बटाई पर किसानी कर किसी तरह जीवन गुजार रहे थे. लेकिन उन फसलो के जल जाने से हम बरबाद हो गये़ घटना की सूचना पर सलखुआ थानाध्यक्ष तरूण कुमार तरूणेश ने घटनास्थल का जायजा लिया और अज्ञात लोगो के विरुद्घ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फोटो- फसल 22- खेत में जल रही फसल
BREAKING NEWS
बीईओ ने लिया एमडीएम चावल का जायजा
बीईओ ने लिया एमडीएम चावल का जायजा विभागीय आदेश पर संवेदक पर दर्ज होगी प्राथमिकीबनमाइटहरी. संवेदक के द्वारा मध्याह्न भोजन के चावल वितरण में मनमानी के विरुद्व प्राथमिक विद्यालय मकदमपुर के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार रजक के द्वारा ओपी में आवेदन देने के बाद ओपी अध्यक्ष ने तत्काल विद्यालय में रखे चावल को सील कर दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement