23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्ट टू के प्रमोटेड छात्र भी देंगे पार्ट थर्ड की परीक्षा

पार्ट टू के प्रमोटेड छात्र भी देंगे पार्ट थर्ड की परीक्षाफोटो- कैंपस कैप्शन- विवि गेट का फोटो-बीएनएमयू . कुलपति के निर्णय से छात्रों में खुशी की लहर – कुलपति के ऐतिहासिक निर्णय से करीब 75 हजार छात्रों ने ली राहत की सांस प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि में स्नातक के छात्रों की बहुप्रतिक्षित मांग मान […]

पार्ट टू के प्रमोटेड छात्र भी देंगे पार्ट थर्ड की परीक्षाफोटो- कैंपस कैप्शन- विवि गेट का फोटो-बीएनएमयू . कुलपति के निर्णय से छात्रों में खुशी की लहर – कुलपति के ऐतिहासिक निर्णय से करीब 75 हजार छात्रों ने ली राहत की सांस प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि में स्नातक के छात्रों की बहुप्रतिक्षित मांग मान ली गयी है. पार्ट टू के प्रमोटेड छात्र अब पार्ट थर्ड में नामांकन लेकर परीक्षा प्रपत्र भी सकते है, किंतु इन छात्रों का फाइनल इयर का परीक्षाफल तब तक लंबित रखा जायेगा जब तक कि वे पार्ट टू के अनुत्तीर्ण विषयों में उत्तीर्ण नहीं हो जाते है. इसके लिए एक समय सीमा निर्धारित की गयी है. जिसमें कहा गया है कि अनुत्तीर्ण विषयों में उत्तीर्ण होने की सुविधा छात्रों को तीन लगातार परीक्षा में ही दी जायेगी. कुल मिला कर यह निर्णय ऐसे छात्रों के लिए वरदान साबित हुआ जो पार्ट थर्ड उत्तीर्ण हो कर परीक्षा फल का बाट जोह रहे थे. इन छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए विवि प्रशासन ने यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है. ज्ञात हो कि विगत कई माह से पार्ट टू के प्रमोटेड छात्र विवि में आंदोलन कर रहे थे. आंदोलन के दौरान छात्रों ने विवि सहित विभिन्न कॉलेजों में तालाबंदी कर कार्य भी बाधित कर दिया था. इस क्रम में कुलपति डा विनोद कुमार ने आंदोलन कर रहे आक्रोशित छात्रों को वार्ता के लिए बुलाया. इसके बाद इस ज्वलंत समस्या के समाधान को लेकर विवि प्रशासन सजगता के साथ जूट गयी. हालांकि आंदोलन के दौरान पार्ट टू के छात्रों को विभिन्न छात्र संगठनों ने खुल कर समर्थन दिया था. छात्र संगठनों के दबाव का ही नतीजा रहा कि आज छात्रों को यह खुशखबरी मिली. – कुलपति डा विनोद कुमार को छात्रों ने तहे दिल से दिया धन्यवाद इधर, कुलपति डा विनोद कुमार के छात्र हित में लिये गये इस निर्णय से छात्रों में खुशी की लहर दौर गयी है. विवि के हजारों छात्रों ने कुलपति को तहे दिल से धन्यवाद दिया है. इस संबंध में कुलपति डा विनोद कुमार के निर्देश पर कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह ने अधिसूचना जारी कर दिया है. जिसमें कहा गया है कि स्नातक द्वितीय खंड कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के प्रतिष्ठा एवं पास स्तर के परीक्षा में यदि किसी छात्र को प्रमोट किया जाता है तो वैसे छात्र स्नातक तृतीय खंड में नामांकन ले कर परीक्षा प्रपत्र भर सकते है, किंतु ऐसे छात्र छात्राओं के तृतीय खंड का परीक्षाफल तब तक लंबित रहेगा, जब तक कि द्वितीय खंड के अनुत्तीर्ण विषयों में उत्तीर्ण नहीं हो जात है. वहीं विवि से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि त्रि वर्षीय स्नातक नामांकन, परीक्षा विनियमानुसार स्नातक प्रतिष्ठा/ पास स्तर के तृतीय खंड में नामांकन एवं परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्रों को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना आवश्यक होगा. जिसमें कहा गया है कि स्नातक प्रथम खंड कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के प्रतिष्ठा पास परीक्षा उत्तीर्ण होने के उपरांत ही स्नातक तृतीय खंड कला विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के प्रतिष्ठा पास स्तर में नामांकन ले सकते है. – छात्रों को अंधकारमय दिख रहा था भविष्य भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में स्नातक के हजारों छात्रों को तब अपना भविष्य अंधकारमय दिख रहा था. जब पार्ट टू में प्रमोटेड होने के कारण या तो छात्रों को नामांकन लेने व परीक्षा प्रपत्र भरने से रोक दिया गया या पार्ट थर्ड पास करने के बाद भी परीक्षा परिणाम यह कह कर रोका गया कि पार्ट टू में आप प्रमोटेड है. महीनों से विवि का चक्कर काट रहे छात्र अब राहत महसूस कर रहे होंगे. परीक्षा परिणाम के लिए इन छात्रों का आवेदन विवि में अब तक धूल फांक रहा था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, पार्ट थर्ड पास करने वाले छात्रों का विवि प्रशासन जल्द ही परीक्षा परिणाम प्रकाशित करेगी.- संघर्ष के बदौलत छात्रों को मिला न्याय छात्र संगठन एआईएसएफ के विवि प्रभारी हर्ष वर्द्धन सिंह राठौर एवं जिला अध्यक्ष मो वसीमउद्धीन कहा कि छात्रों के संघर्ष के बदौलत आज 70 से 75 हजार छात्रों को न्याय मिला है. छात्रों के संघर्ष में एआईएसएफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. वहीं एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव मनीष कुमार एवं सहरसा जिला अध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन ने कहा कि कुलपति डा विनोद कुमार ने स्नातक उत्तीर्ण छात्रों के जीवन में उजाला भर दिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कोसी संयोजक राहुल कुमार यादव ने कहा कि सूबे के अन्य सभी विवि में यह नियम पूर्व से लागू है, लेकिन देर से ही बीएनएमयू प्रशासन ने दुरूस्त निर्णय लेकर छात्रों के झोली को खुशियों से भर दिया है. अब 14 दिसंबर से नहीं भरा जायेगा एमबीबीएस का परीक्षा प्रपत्रप्रतिनिधि , मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि में फर्स्ट प्रोफेसनल एमबीबीएस, सेकेंड प्रोफेसनल एमबीबीएस एवं थर्ड प्रोफेसनल एमबीबीएस का परीक्षा प्रपत्र अब 14 दिसंबर से नहीं भरा जायेगा. विवि प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से तत्काल इसे स्थगित कर दिया है. इस संबंध में कुलपति डा विनोद कुमार के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार ने बताया कि पूर्व में निर्धारित तिथि के अनुसार एमबीबीएस का परीक्षा प्रपत्र 14 दिसंबर से भरा जाना था. लेकिन अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है. हालांकि परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि यथाशीघ्र फर्स्ट प्रोफेसनल एमबीबीएस, सेकेंड प्रोफेसनल एमबीबीएस एवं थर्ड प्रोफेसनल एमबीबीएस के परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि निर्धारित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें