29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट वष्णिु महायज्ञ की आज से, तैयारी पूरी

विराट विष्णु महायज्ञ की आज से, तैयारी पूरी 30 नवंबर से शुरू होगा नौ दिवसीय विराट विष्णु महायज्ञप्रतिनिधि, सोनवर्षा राजसोहा ग्राम स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र के समीप 30 नवंबर से शुरू होने वाले नौ दिवसीय श्री श्री 108 विष्णु विराट महायज्ञ की तैयारी पूरी हो गयी है. समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित होने वाले महायज्ञ […]

विराट विष्णु महायज्ञ की आज से, तैयारी पूरी 30 नवंबर से शुरू होगा नौ दिवसीय विराट विष्णु महायज्ञप्रतिनिधि, सोनवर्षा राजसोहा ग्राम स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र के समीप 30 नवंबर से शुरू होने वाले नौ दिवसीय श्री श्री 108 विष्णु विराट महायज्ञ की तैयारी पूरी हो गयी है. समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित होने वाले महायज्ञ के नौ दिन मातृ सेवा शक्ति संस्थान मथुरा की विदुषी हेमलता शास्त्री तथा शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के परम पूज्य स्वामी अागमानंद परमहंस जी महाराज का प्रवचन होगा. इसके साथ ही वृंदावन से पहुंच रहे हरे कृष्ण लीला मंडली द्वारा रासलीला का आयोजन किया जायेगा. महायज्ञ के नौ दिन सुबह सात बजे से 11 बजे तक तथा संध्या तीन बजे से छह बजे तक हवन, संध्या छह बजे से रात्रि नौ बजे तक प्रवचन तथा रात्रि नौ बजे से रासलीला होगी. महायज्ञ पंडित मणिकांत झा की अगुवाई में होगा. प्रतिमा व हवन मंडप का हुआ निर्माण महायज्ञ के लिए जहां विशाल हवन मंडप पूर्ण रूपेण तैयार हो चुका है. वहीं विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का निर्माण भी अब आखिरी चरण में है. मंडप का निर्माण कार्य समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव निवासी बिन्देलाल मंडल द्वारा किया गया है. वहीं मधेपुरा जिले के नहर शाहपुर गांव के मूर्तिकार दीपक कुमार सिंह द्वारा प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. दस हजार श्रद्धालुओं के लिए बना है पंडालमहायज्ञ में प्रवचन सुनने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भव्य व विशाल पंडाल बनाया जा रहा है. यज्ञ कमेटी के अनुसार पंडाल में बैठ कर लगभग 10 हजार श्रद्धालु एक साथ प्रवचन सुन सकेंगे. सोमवार को महायज्ञ की शुरुआत सैकड़ों महिला व कन्याओं द्वारा कलश यात्रा के साथ की जायेगी. इसके साथ ही महायज्ञ के दौरान प्रत्येक दिन भंडार का भी आयोजन होगा. फोटो – प्रतिमा 14 – प्रतिमा को अंतिम रूप दे रहे कलाकारफोटो – पंडाल 15 – बनाया गया विशाल पंडाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें