निषादों के लिए आर्थिक पैकेज है शराबबंदी की घोषणा सीएम नीतीश कुमार को पत्र भेज दी बधाईसहरसा मुख्यालयमुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पहली अप्रैल से राज्य में शराबबंदी की घोषणा निषाद समाज के लिए आर्थिक पैकेज है. समाज हित में लिये गये फैसले के लिए निषाद समाज कल्याण समिति ने सीएम नीतीश को पत्र भेज बधाइ व कोटिश: धन्यवाद दिया है. समिति सचिव भोगी सहनी ने कहा कि वैसे तो समाज के सभी वर्गों में शराब का प्रचलन बढ़ गया है, लेकिन इसके गिरफ्त में निषाद समाज ही सर्वाधिक है. कम उम्र में ही शराब की लत लग जाने से यह समाज आज भी पिछड़ा हुआ है. इस जाति के लोगों का न तो आर्थिक विकास ही हो सका है और न ही शैक्षणिक. निषाद अपनी कमाई के आधे से तीन चौथाई तक का हिस्सा शराब के सेवन पर खर्च कर देते हैं. अध्यक्ष दिनेश निषाद ने कहा कि निषादों के घर में शराब का खुला प्रचलन होने का प्रतिकूल असर उनके बच्चों पर होता है. शराबबंदी के निर्णय ने सीएम की लोकप्रियता को घर-घर पहुंचाया और बढ़ाया है. समाज के लोगों ने भी सीएम द्वारा दिये गये इस आर्थिक पैकेज का सम्मान करते शिक्षा व रोजगार को बढ़ावा देने का प्रण कर लिया है. लोगों ने सीएम से गुजारिश की है कि इस प्रतिबंध पर प्रशासन की पैनी नजर बनी रहनी चाहिए. बधाई देने वालों में परमेश्वर मुखिया, विशे मुखिया, धनिक लाल मुखिया, अनिल मुखिया, राजेश चौधरी, ब्रहृदेव चौधरी, बैजनाथ सहनी, नुनूलाल मुखिया, माखन मुखिया, रेणु देवी, बबीता देवी, उपेंद्र महतो, शिव विलास मुखिया, विनोद सहनी, गोपाल बिंद, दिनेश मुखिया, इंदु देवी, अनीता देवी, दिनेश्वर मुखिया, हरदेव मुखिया, मधुकर निषाद, सनकारी चौधरी सहित अन्य शामिल हैं.
BREAKING NEWS
निषादों के लिए आर्थिक पैकेज है शराबबंदी की घोषणा
निषादों के लिए आर्थिक पैकेज है शराबबंदी की घोषणा सीएम नीतीश कुमार को पत्र भेज दी बधाईसहरसा मुख्यालयमुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पहली अप्रैल से राज्य में शराबबंदी की घोषणा निषाद समाज के लिए आर्थिक पैकेज है. समाज हित में लिये गये फैसले के लिए निषाद समाज कल्याण समिति ने सीएम नीतीश को पत्र भेज बधाइ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement