28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांईं भक्तों के जयकारे से अध्यात्म में डूबा सहरसा

सांईं भक्तों के जयकारे से अध्यात्म में डूबा सहरसा शहर में निकली सांईं बाबा की पालकीपालकी यात्रा में शामिल हुए हजारों सांईं भक्तसहरसा नगरशिरडी वाले सांईं बाबा की जय… सांईं दरबार की जय के जयकारे के साथ स्थानीय सांईं चाकर के द्वारा रविवार को शहर में सांईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली गयी. सहरसा कॉलेज […]

सांईं भक्तों के जयकारे से अध्यात्म में डूबा सहरसा शहर में निकली सांईं बाबा की पालकीपालकी यात्रा में शामिल हुए हजारों सांईं भक्तसहरसा नगरशिरडी वाले सांईं बाबा की जय… सांईं दरबार की जय के जयकारे के साथ स्थानीय सांईं चाकर के द्वारा रविवार को शहर में सांईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली गयी. सहरसा कॉलेज मैदान से शुरू हुई पालकी यात्रा पूरब बाजार, कायस्थ टोला, प्रशांत मोड़, गंगजला चौक, बंगाली बाजार, थाना चौक, डीबी रोड, शंकर चौक, दहलान चौक, कपड़ा पट्टी, महावीर चौक, गांधी पथ होते हुए कॉलेज मैदान तक पहुंची. शरबत व पेयजल से स्वागतपालकी यात्रा के दौरान शहर के चौक-चौराहों पर सांईं भक्तों द्वारा शरबत व पानी की व्यवस्था की गयी थी. वहीं जगह-जगह पर सांईं भक्तों सहित शहर के अन्य लोगों द्वारा सड़क पर पानी की बौछार कर भी पैदल चल रहे भक्तों को राहत देने की कोशिश की जा रही थी. इसके अलावा भक्तों द्वारा यात्रा में लोगों को टॉफी भी बांटी जा रही थी. सबका मालिक एक है आकर्षक पालकी यात्रा के दौरान भक्तों ने एक से बढ़ कर एक भजनों पर आधारित नृत्यों की प्रस्तुति दी. यात्रा के दौरान बज रहे डीजे की धुन पर भक्ति में लीन सांईं भक्त महिलाएं व युवतियों द्वारा किया जा रहा नृत्य मनमोहक रहा. सांईं बाबा को देखते रहे लोगशहर में प्रत्येक वर्ष सांईं चाकर के द्वारा निकाली गयी पालकी यात्रा में साथ चल रहे भक्त व सांईं झांकी आकर्षण का केंद्र बने रहे. इसके अलावा पालकी यात्रा के बाद कॉलेज परिसर में भंडारा का आयोजन भी किया गया. यात्रा के दौरान समिति के संयोजक विशाल कुमार बिट्टू, डॉ बिमल कुमार, अमित सोनी, केदार नाथ गुप्ता, पन्ना केशरी, अजीत यादव, रमण वर्मा, उमेश जायसवाल, प्रवीण सिंह, लाल साह, प्रेम कुमार सहित अन्य सांईं भक्त शामिल थे. पालकी यात्रा के दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा भी लगातार गश्ती की जाती रही. जुलूस में शामिल सांईं भक्त व वाहनों की लंबी कतार होने की वजह से पुलिस को भी ट्रैफिक नियंत्रण में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. इसके पूर्व स्थानीय कमेटी द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर तोरण द्वार व फ्लैक्स बोर्ड लगा कर भी समां बांधने का काम किया गया था. पालकी उठाने की लगी होड़सांईं पालकी यात्रा में आयोजन समिति से जुड़े लोगों के अलावे सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. सैकड़ों बाइक पर सवार श्रद्धालु सांईं धुन में रमे हुए थे. हाथों में ध्वज व माथे पर सबका मालिक एक लिखी पट्टी लगाये भक्त सांईं के जयकारे लगाते रहे. जय श्री सांईं के जयकारे से पूरा शहर गुंजायमान रहा. यात्रा के दौरान जिस रास्ते से पालकी यात्रा गुजरी. इसमें और श्रद्धालु शामिल होते गये. भक्तों में सांईं की पालकी को कंधे लगाने की होड़ लगी रही. पालकी यात्रा के दौरान शहरवासी सांईं भक्तों के स्वागत में फूल बरसा रहे थे. यात्रा में पांच से लेकर साठ वर्ष की आयु के लोग शामिल थे. इसके अलावा दोपहर बाद से सांईं भजन संध्या का दौर शुरू हुआ. फोटो- साई 3 – अपने कंधे पर सांईं की पालकी उठाये श्रद्धालुफोटो- साई 4 व 5 – शहर की सड़कों पर निकला जुलूस व झूमते भक्त फोटो- साई 6 – निकाली गयी आकर्षक झांकी नोट – सभी फोटो लगा देंगे….. ओडी है….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें