तीन से होगा शंकर प्रसाद टेकरीवाल क्रिकेट टूर्नामेंट मनोहर लाल टेकरीवाल कॉलेज ग्राउंड में होगा मैच
सहरसा : शहरशंकर प्रसाद टेकरीवाल स्मृति अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन तीन दिसंबर से मनोहर लाल टेकरीवाल महाविद्यालय ग्राउंड में होगा.
टूर्नामेंट में राज्य के आठ जिलों की क्रिकेट टीम हिस्सा लेगी. टूर्नामेंट की तैयारी की समीक्षा को लेकर शनिवार को मनोहर हाई स्कूल परिसर में नगर परिषद के पूर्व चेयर मेन श्याम सुंदर साह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. आयोजन समिति के सचिव बादल कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
बाहर से आने वाले खिलाडि़यों के आवासन, खाने-पीने व सुरक्षा का भी प्रबंध कर लिया गया है. समिति से जुड़े लोगों ने क्रिकेट पिच व मैदान का भी जायजा लिया. बैठक में मुख्य संरक्षक प्रभाकर टेकरीवाल, संयोजक चंद्रशेखर अधिकारी, संरक्षक अनवार आलम, रघुनाथ यादव, नारायण झा, दिवाकर टेकरीवाल, शंभु प्रसाद सिंह, अजय कुमार सिंह, गौतम कुमार, ब्रह्मदेव कामत, सदानंद मेहता, रणवीर प्रसाद, सुनील कुमार झा, मायानंद, नागेंद्र नारायण सिंह, गोपाल, विश्वनाथ कुमार, महबूब आलम उर्फ जीबू, नारायण झा, नीलेंदू झा, अबु बकर, अभिनंदन कुमार व अन्य मौजूद थे.