ePaper

एलएलबी का परीक्षा परिणाम प्रकाशित

27 Nov, 2015 7:39 pm
विज्ञापन
एलएलबी का परीक्षा परिणाम प्रकाशित

एलएलबी का परीक्षा परिणाम प्रकाशित प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि में एलएलबी पार्ट वन, पार्ट टू व एलएलबी पार्ट थर्ड परीक्षा 2014 का परीक्षा परिणाम प्रकाशित कर दिया गया है. इस संबंध में कुलपति डाॅ विनोद कुमार के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को एलएलबी पार्ट वन, पार्ट टू […]

विज्ञापन

एलएलबी का परीक्षा परिणाम प्रकाशित प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि में एलएलबी पार्ट वन, पार्ट टू व एलएलबी पार्ट थर्ड परीक्षा 2014 का परीक्षा परिणाम प्रकाशित कर दिया गया है. इस संबंध में कुलपति डाॅ विनोद कुमार के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को एलएलबी पार्ट वन, पार्ट टू एवं एलएलबी पार्ट थर्ड परीक्षा 2014 का परीक्षा परिणाम प्रकाशित कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि एलएलबी के छात्र अपने अपने कॉलेज में परीक्षा परिणाम देख सकते है. 2016 में बीएनएमयू के सवा सौ शिक्षक व कर्मी होंगे रिटायर मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में अगले साल शिक्षक व कर्मियों की भारी कमी खलेगी. विवि अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों में कार्यरत शिक्षक व कर्मी एक मुश्त अगले साल रिटायर हो रहे है. वर्ष 2016 में बीएनएमयू के सवा सौ शिक्षक व कर्मी रिटायर हो जायेंगे. इसके बाद शैक्षणिक कार्यों के निष्पादन में विवि प्रशासन को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इस संबंध में कुलपति डा विनोद कुमार के निर्देश पर कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह ने अधिसूचना जारी कर दिया है. विवि से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बिहार राज्य विवि अधिनियम 1976 की धारा 67 एवं सरकार के संयुक्त सचिव मानव संसाधन विभाग बिहार सरकार पटना के पत्र के आलोक में भू ना मंडल विवि मधेपुरा सेवांतर्गत वर्ष 2016 नम्नांकित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी सेवानिवृत होंगे. विवि से जारी अधिसूचना में रिटायर होने वाले शिक्षकों की संख्या 53 बतायी गयी है. वहीं तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की संख्या 60 है. गौरतलब है कि विवि अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक व कर्मी प्रतियोजन के आधार पर विवि में शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यों को अंजाम दे रहे है. स्थापना काल से ही विवि में एक पद सृजित नहीं रहने के कारण प्रतिनियोजित कर्मी के अलावा अस्थायी कर्मियों बदौलत ही विवि का सभी कार्य सुचारू निष्पादित हो रहा है. इस परिस्थिति में एक साथ सवा सौ शिक्षक व कर्मियों के रिटायर होने से विवि के शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यों पर असर पड़ने इनकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में विवि प्रशासन क्या कदम उठाती है,वह तो वक्त आने के साथ पता चल पायेगा. हालांकि विवि प्रशासन द्वारा राज्य सरकार से सृजित 68 पदों के अलावा आउटसोर्सिंग पर बहाली को लेकर विज्ञापन जारी किया गया था. लेकिन अस्थायी कर्मियों के मांगों पर तत्काल विवि प्रशासन ने इस नियुक्ति प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगा दी है.2016 में रिटायर होने वाले शिक्षक 31 जनवरी 2016 को प्राचार्य डा पी के झा, एसोसिएट प्रोफेसर डा एनएन झा, प्रोफेसर डा भीके पांडे,मो एस अख्तर, डा एस अख्तर, डा एस जैलील अहमद,डा बलबीर कुमार, मो इकराम, डा सीपी मेहता,डा भवेश प्रसाद यादव रिटायर हो रहे है. वहीं 28 फरवरी 2016 को डा सइदा रानी, डा बी पासवान, डा देवानंद साह, डा असगर आलम, डा जेपी यादव, डा अनुग्रह झा, 31.03.16 को डा एसी ठाकुर, डा राम किशोर सिंह, डा बी के राय, डा राधेश्वर झा सहित अन्य है. इसके अलावा 30.06.16 को डा रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, डा भी के राय, डा एसएम साहा, डा सी एन झा, डा सीता राम लाल दास, डा रणधीर सिंह, डा ए के सिंह रिटायर हो जायेंगे. 2016 में 60 कर्मी होंगे रिटायर 2016 में लिपिक कुशेश्वर झा, भंडारपाल अजीत कुमार मिश्रा, प्रधान सहायक डा हीरा लाल, स्टोने आरसी राय चंदेल, टंकक उपेंद्र मेहता, अशोक कुमार साह, राजेंद्र प्रसाद यादव, सीएस झा, पी के यादव, पीएन सिंह, त्रिभुवन प्रसाद सिंह, पीपी गुप्ता, नित्यानंद यादव, परमानंद सिंह, परमेश्वरी गुप्ता, राजेंद्र कुमार, नागेश्वर प्रसाद नागेश, एम ए आलम, रत्नेश झा, दीनानाथ यादव, हीरा झा, राजेंद्र प्रसाद यादव, जितेंद्र नाथ सिंह, के के मिश्रा, बीएन मिश्रा, रमेश प्रसाद सिंह, नरे०ं्र लाल दास, एस चौधरी, मो दाउद, मो टी आलम, डीएन गुप्ता, नारायण मिश्रा, सच्चिदानंद झा, नंद लाल गुप्ता, अमरेंद्र कुमार, मो रसिदी सहित अन्य तृतीय वर्गीय कर्मी सेवानिवृत होंगे. इसके अलावा आदेशपाल सत्यनारायण साह, सी कामती, मो सलीम, आदेशपाल आशा देवी, एस एस राम सहित अन्य चतुर्थ वर्गीय कर्मी 2016 में रिटायर हो रहे हैं.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar