7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड पार्षद ने दिखायी दबंगई, जेई को पीटा

वार्ड पार्षद ने दिखायी दबंगई, जेई को पीटानगर परिषद के वार्ड नंबर पांच के वार्ड पार्षद पर योजना एवं विकास विभाग के जेई ने दर्ज कराया मामलासदर थाना में दर्ज हुआ मामलाएक दिन पूर्व भाई के साथ की थी मारपीटफोटो- जेई 4 – सदर अस्पताल में इलाजरत जेईप्रतिनिधि, सहरसा सिटी योजना एवं विकास विभाग के […]

वार्ड पार्षद ने दिखायी दबंगई, जेई को पीटानगर परिषद के वार्ड नंबर पांच के वार्ड पार्षद पर योजना एवं विकास विभाग के जेई ने दर्ज कराया मामलासदर थाना में दर्ज हुआ मामलाएक दिन पूर्व भाई के साथ की थी मारपीटफोटो- जेई 4 – सदर अस्पताल में इलाजरत जेईप्रतिनिधि, सहरसा सिटी योजना एवं विकास विभाग के जेई आशीष कुमार ने नप क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच के वार्ड पार्षद सुबोध साह सहित अन्य पर मारपीट का मामला सदर थाना में दर्ज करवाया है. श्री कुमार कहरा प्रखंड में पदस्थापित हैं. मारपीट में जख्मी जेई का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. गले में गमछा लपेट कर की मारपीटसदर थाना के सअनि सुरेंद्र यादव को दिये बयान में उन्होंने कहा कि बुधवार की रात नौ बजे सराही निवासी सुबोध साह, चंदन साह, कुंदन साह व किशोर साह उनके घर में घुस कर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर जान मारने की नीयत से गले में गमछा लगा कर बेरहमी से मारपीट की. सुबोध साह लोहे के रॉड से व चंदन-कुंदन लाठी-फट्ठे से अंधाधुंध मारने लगे. जब मेरे पिता रामनारायण मालाकार व पड़ोसी विरेंद्र राम बचाने आये तो किशोर साह ने उन लोगों को भी लाठी से मारपीट कर जख्मी कर दिया. पीड़ित जेई ने बताया कि सुबोध साह ने मेरे गले से डेढ़ भर का सोने का चेन व किशोर साह ने जेब से पांच हजार रुपये निकाल लिया. एफआइआर का लिया प्रतिशोध पीड़ित जेइ ने कहा कि एक दिन पूर्व पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता व बड़े भाई आलोक कुमार के साथ मारपीट व लूटपाट की थी. इसे लेकर सदर थाना में मामला भी दर्ज करवाया गया था. वार्ड पार्षद सुबोध साह मेरे भाई व अन्य को मेल-मिलाप के लिये दवाब दे रहे थे. उनकी बात नहीं मानने पर उन्होंने अंजाम भुगतने के लिये तैयार रहने को कहा था. मालूम हो कि जेई आलोक कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर चंदन कुमार, कुंदन कुमार, नंदन कुमार, किशोर सहित दो अन्य पर हथियार से लैस होकर कमरे पर आकर गाली-गलौज करने, सोने की चेन, अंगूठी व जेब से 12 हजार रूपये लूट लेने का मामला दर्ज करवाया था. …मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. संजय कुमार सिंह, सदर थानाध्यक्ष, सहरसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें