14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामायण गोष्ठी के व्यास का निधन, शोक

रामायण गोष्ठी के व्यास का निधन, शोक सहरसा मुख्यालय. नया बाजार स्थित साप्ताहिक रामायण गोष्ठी के व्यास मधुसूदन झा का निधन बुधवार की रात उनके आवास पर हो गया. वे 75 वर्ष के थे. उनकी पत्नी, पांच पुत्र व पोते-पोती हैं. उनका अंतिम संस्कार पतरघट प्रखंड के ठेंगहा गांव में किया जायेगा. उनके अधिवक्ता पुत्र […]

रामायण गोष्ठी के व्यास का निधन, शोक सहरसा मुख्यालय. नया बाजार स्थित साप्ताहिक रामायण गोष्ठी के व्यास मधुसूदन झा का निधन बुधवार की रात उनके आवास पर हो गया. वे 75 वर्ष के थे. उनकी पत्नी, पांच पुत्र व पोते-पोती हैं. उनका अंतिम संस्कार पतरघट प्रखंड के ठेंगहा गांव में किया जायेगा. उनके अधिवक्ता पुत्र रणवीर झा उन्हें मुखाग्नि देंगे. रामायण गोष्ठी के सदस्यों ने रात भर रामायण का पाठ किया. उनके निधन पर गोष्ठी के स्थायी सदस्य अच्युतानंद झा, कमल किशोर झा, दीनानाथ झा, जगन्नाथ झा, त्रिभुवन गुप्ता, देवकांत राय, रामशंकर झा, जितेंद्र पाठक, रविंद्र सिंह, भगवान सिंह, रामजी ठाकुर, कैलाश प्रसाद शर्मा, रौशन कुंवर, इंदुशेखर झा, महावीर झा, दीनानाथ ठाकुर आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त की. मृतात्मा की शांति की प्रार्थना की है. ————————तीन दिवसीय कार्तिक मेला आरंभकहरा. गुरुवार से कहरा गांव में तीन दिवसीय कार्तिक मेला का आयोजन किया गया. कोसी क्षेत्र का एकमात्र पुराना कार्तिक पूर्णिमा पर देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर इनकी पूजा अर्चना की जाती है. इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से कार्तिक, गणेश, सरस्वती, लक्ष्मी, महादेव, बजरंगबली सहित अन्य देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गयी. भजन कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर इस मेला की शुरूआत किया गया. इस अवसर पर स्थानीय व दूर से भी आये श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. कार्तिक पूजा का इस गांव में विशेष महत्व है जिसके कारण दिनों दिन इस मेला का आयोजन बढ़ता गया. मेला में मिठाई, खिलौने, मनोरंजन सहित अन्य वस्तुओं का स्टॉल लगाया गया है. ———————छात्र पर खुखरी से हमलासहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी में एक छात्र पर खुखरी (दबिया)से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़ित छात्र जरसैन निवासी विकास कुमार ने बताया कि शिवपुरी में रहकर वह पढ़ाई करता है. बुधवार की शाम पढ़ाई कर वापस अपने कमरे में जा रहा था. शिवपुरी हाट से पहले रोहन कुमार सहित अन्य मुझे घेर कर मारपीट करने लगा. हल्ला करने पर खुखरी से हमला कर दिया. लोगों के आने पर वह भाग गया. भागने के दौरान खुखरी नीचे गिर गया. जिसे प्रशासन को सुपुर्द कर दिया गया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. ——————विशेष श्रमिक विद्यालय शिक्षकों ने मानदेय को लेकर डीएम को दिया आवेदन सहरसा शहर. स्थानीय कला भवन में बाल श्रमिक विशेष विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मियों की बैठक अजीत कुमार झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. विशेष विद्यालय कर्मियों ने बैठक के उपरांत जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के जनता दरबार में आवेदन देकर मानदेय भुगतान की गुहार लगायी. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर सकारात्मक पहल नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. मालूम हो कि वर्ष 2008 से इस विद्यालय का संचालन किया गया. जिसमें कुछ विद्यालय को 14 माह, कुछ को नौ माह तथा कुछ विद्यालय को मानदेय तक नहीं दिया गया. जिससे विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मियों के बीच भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है. विशेष विद्यालय अध्यक्ष श्री झा ने बताया कि विभाग में आवंटन रहने के बाद भी विभागीय अधिकारी की उपेक्षा के कारण मानदेय का भुगतान नहीं किया जा सका है. बैठक में सकल पंजियार, मणिभूषण झा, रंजीत शर्मा, प्रवीण कुमार, विनिता देवी, उषा देवी, उस्मान सहित अन्य मौजूद थे. —————–राष्ट्रीय विधि दिवस पर गोष्ठी आयोजित सहरसा शहर. राष्ट्रीय विधि दिवस के मौके पर संस्कृति कल्याण सेवा संस्थान द्वारा परामर्श केन्द्र कार्यालय में अधिवक्ता शचिंद्र झा की अध्यक्षता व चंदन वर्मा के संचालन में भारतीय संविदा आत्मा है पर गोष्ठी की गयी. संस्थान के सचिव आदित्य ठाकुर द्वारा संविधान पर विस्तृत चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. अधिवक्ता किशलय वर्मा ने मूल अधिकार में शोषण के विरुद्ध अधिकार पर प्रकाश डाला. अधिवक्ता रत्नेश कुमार, अधिवक्ता शचिन्द्र ने भी भारतीय संविधान की विशेषताओं से लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम में अधिवक्ता त्रिलोक मिश्र, सुभद्र मिश्र, उपेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र झा, संजीव कुमार सिंह, हरिशेखर मिश्र, प्रकाश राय, सत्यप्रकाश चौधरी, मनोज यादव, अमर रंजन गुप्ता, शिशुनाथ गुप्ता, नियाज अख्तर सहित अन्य ने गोष्ठी में भाग लिया. फरार ननबैंकिंग कंपनी पर कार्रवाई की मांग सहरसा शहर. स्थानीय पटुआहा निवासी विकासचंद्र मिश्र ने एसपी विनोद कुमार को आवेदन दे रुपये लेकर फरार ननबैंकिंग कंपनी पर कार्रवाई की मांग की है. जनता दरबार में दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि प्रयाग इंफोटेक ही राइज लिमिटेड में सात लाख 56 हजार रुपये अपने व अपनी पत्नी राखी मिश्रा के नाम जमा कराया था. इसकी मियाद पूरी होने पर रकम नौ लाख 51 हजार रुपये लेकर कंपनी अपना कार्यालय बंद कर भाग गयी. जबकि इसका मुख्य कार्यालय कोलकाता में कार्यरत है. उन्होंने धोखाधड़ी के उद्भेदन हेतु स्थानीय कर्मी को भेज कर कार्रवाई कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी वे आवेदन दे कार्रवाई की मांग कर चुके हैं. लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें