23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा से भगायी गयी लड़की तेरासी में मिली

हरियाणा से भगायी गयी लड़की तेरासी में मिलीपतरघट. हरियाणा राज्य के जिला यमुनानगर थाना सहजोरा ग्राम विसनपुर से करीब तीन माह पूर्व भगायी गयी लड़की को हरियाणा पुलिस द्वारा पतरघट पुलिस के सहयोग से धबौली पश्चिम पंचायत के तेरासी बस्ती से गुरुवार को आरोपी लड़के के साथ बरामद की गयी. ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम […]

हरियाणा से भगायी गयी लड़की तेरासी में मिलीपतरघट. हरियाणा राज्य के जिला यमुनानगर थाना सहजोरा ग्राम विसनपुर से करीब तीन माह पूर्व भगायी गयी लड़की को हरियाणा पुलिस द्वारा पतरघट पुलिस के सहयोग से धबौली पश्चिम पंचायत के तेरासी बस्ती से गुरुवार को आरोपी लड़के के साथ बरामद की गयी. ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया कि धबौली पश्चिम पंचायत स्थित तेरासी बस्ती निवासी जगन्नाथ चौधरी का बेटा आसाम चौधरी हरियाणा राज्य के थाना सहजोरा स्थित विसनपुर गांव में मो अजीजुर रहमान के यहां रहकर वर्षों से मजदूरीकरता था. उसी दौरान उनकी नाबालिग पुत्री रुखसाना से उसे प्रेम हो गया. करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी दरम्यान मौका देख कर दोनों करीब तीन माह पूर्व वहां से भाग कर लुधियाना पंजाब आ गये. वहां से चार दिन पूर्व लड़की को लेकर आसाम चौधरी धबौली पंचायत के तेरासी बस्ती अपने गांव आया. नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में उसके पिता ने नौ नवंबर को सहजोरा थाना में आसाम चौधरी पर कांड संख्या-142/15 दर्ज कराया गया था. लड़के के मोबाइल नंबर के टावर लोकेशन के आधार पर हरियाणा पुलिस सहरसा पहुंची. वहां से उसके घर तक पहुंची. इसी दौरान पतरघट पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक अनजान लड़की तेरासी बस्ती में रह रही है. इसके बाद पतरघट ओपी से एएसआई अमर सिंह राठौर को हरियाणा पुलिस के साथ तेरासी स्थित उक्त लड़का के घर छापामारी के लिए भेजा गया. जहां से लड़का-लड़की को सकुशल बरामद कर पतरघट ओपी लाया गया. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि दोनों को गुरुवार को हरियाणा पुलिस की अभिरक्षा में सहरसा न्यायालय में धारा 164 का बयान दर्ज कराने हेतु भेज दिया गया है. ———————बाल गृह में बच्चों ने मनाया दोस्ती उत्सवसहरसा शहर. चाइल्ड लाइन दोस्ती कार्यक्रम के तहत स्थानीय रहमान चौक स्थित बालक बाल गृह में बच्चों ने 1098 उत्सव मनाया. इस कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अरविंद कुमार, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई अनिल कुमार पटेल, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष किशोर कुमार सुमन, सदस्य रजनी अस्थाना, विपिन कुमार सिंह, डीपीओ विधि वंशीधर कात्यायन, सीडब्लयूसी पूर्व सदस्य शंकर कुमार, चाइल्डलाइन निदेशक प्रमोद शरण ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में डीएसपी मुख्यालय श्री कुमार एवं श्री पटेल ने संयुक्त रूप से 1098 मोमबत्ती जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर बाल गृह के बच्चे राजा कुमार, पवन कुमार, पप्पू, संजीव, कन्हैया आदि ने केक काटा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएसपी श्री कुमार ने कहा कि चाइल्डलाइन द्वारा बच्चों के प्रति किया जा रहा कार्य सराहनीय है. इस छोटे से शहर में बाल गृह की व्यवस्था प्रशंसनीय है. उन्होंने बच्चों की देखरेख के प्रति चाइल्डलाइन की कर्तव्यनिष्ठा एवं बाल गृह व्यवस्था को उत्तम बताया. सहायक निदेशक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से घर परिवार से बिछड़े बच्चों को प्रोत्साहन प्रदान करता है. इससे बच्चों का मानसिक विकास होता है. बच्चों पर इसका दूरगामी प्रभाव भी पड़ता है. कार्यक्रम में समन्वयक बालकिशोर झा, बालगृह अधीक्षिका कविता चौधरी, राजेश कुमार, विनोद कुमार, दीपक कुमार, अनिता मिश्रा, धीरज कुमार, श्वेता कुमारी सहित गणमान्य उपस्थित थे. ———-नर्सरी कक्षा का छात्र लापतासहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ से कनरिया बेलवारा निवासी अंगद कुमार के गायब होने का मामला सदर थाना में दर्ज करवाया गया है. आवेदन में बालक को 23 नवंबर की शाम से गायब होने की बात कही गयी है. पिता अनिल महतो ने बताया कि बालक नर्सरी का छात्र है और कुछ दिन पूर्व ही गांव से अपने भाई के पास आया था. ———————विद्युत चोरी का मामला दर्ज सहरसा सिटी. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुमार ने बस स्टैंड निवासी सुनैना देवी पर विद्युत चोरी का मामला दर्ज करवाया है. आवेदन में जेई ने कहा है कि इस उपभोक्ता पर 36 हजार 580 रुपये बकाया था. जिसके बाद भी वह बिजली का उपयोग कर रहा था. उपभोक्ता पर बकाया के अलावे 35 हजार 442 रुपया जुर्माना लगाया गया है. —————इंटर स्टेट क्रिकेट 29 से सहरसा सिटी. एसएनएस कॉलेज मैदान पर आठ दिवसीय जयनारायण सिंह स्मृति इंटर स्टेट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. टाउन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में 29 नवंबर से शुरू हो रहे प्रतियोगिता में आठ टीम भाग लेगी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष शंभु कुमार सिंह, टाउन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष मसूद आलम, दिनेश सिंह, नसीम आलम, उमर हयात, महबूब आलम, चंदन कुमार सहित अन्य लगे हुए हैं.———————बाइक सवार बदमाशों ने युवक से 52 हजार लूटे सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा बायपास रोड स्थित बनवारी शंकर महाविद्यालय के समीप भोटिया बलवाहाट निवासी प्रभाकर सिंह से 52 हजार रुपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है. पीडि़त ने बताया कि वह अपने संबंधी के यहां श्राद्ध कर्म में भाग लेने अपनी बाइक से जम्हरा जा रहा था. संबंधी ने 50 हजार मदद करने को कहा था. 12 हजार रुपया मेरे पास था और 40 हजार निकासी के लिए कचहरी स्थित एसबीआई एटीएम गया था. लिंक फेल रहने के कारण कचहरी चौक स्थित इंडिगो एटीएम से रुपये की निकासी कर विदा हुआ. कॉलेज के समीप बिना नंबर की दो अपाची बाइक जिसका रंग ग्रे व ब्लैक था, पर सवार चार युवकों ने ओवरटेक कर हथियार का भय दिखाकर पैंट के जेब में रखे 52 हजार रुपये छीन लिए. चारों युवक को हल्का-हल्का दाढ़ी था और सभी 25-26 वर्ष उम्र के थे. पीड़ित ने बताया कि मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दे दी गयी है. दिनदहाड़े इस तरह की घटना से लोगों में भय व्याप्त है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. ——————–कार्तिक पूजा मेला का हुआ आयोजनसत्तरकटैया. बिहरा पंचायत के बेसिक स्कूल मैदान में गुरुवार से चार दिवसीय कार्तिक पूजा मेला शुरू हुआ. लगभग सौ वर्षो से प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले इस मेले में इस बार भी कुश्ती आकर्षण का केंन्द्र बना रहा. इस मेले में राज्य के विभिन्न जिलों के दिग्गज पहलवानों की कुश्ती होती है. मेला कमेटी के सदस्य पूर्व बीसूत्री अध्यक्ष उपेंन्द्र दास ने बताया कि शुक्रवार एवं शनिवार को दंगल का आयोजन किया गया है. वहीं रात में आकेष्ट्रा निर्धारित है. इस मेले में भगवान कार्तिक सहित अन्य देवी देवताओं की आकर्षक मूर्तियां बनायी गयी है. मेले की सफलता को लेकर सुनील पांडेय, टुनटुन मिश्र, राजीव कुमार, मित्रदेव, बेचन कुमार सहित कई ग्रामीण लगे हुऐ है.—————जमीन पर जबरन घर बनाने का आरोपसतरकटैया. बिहरा गांव निवासी कैलाश साह ने थाना में आवेदन देकर मो.अब्दुल जमीद द्वारा उनके जमीन पर जबरन घर चढ़ाने का आरोप लगाया गया है. इस मामले को लेकर स्थिति तनाव पूर्ण होता देख शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये थानाध्यक्ष ने जमीन सहित अन्य पर 107 की धारा लगा दी है.———————हत्याकांड में दो गिरफ्तारसतरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के बिजलपुर गांव में हुए हत्याकांड मामले में गुरुवार को पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.थानाध्यक्ष सरवर आलम ने बताया कि मो मजलीस व छोटू को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक अन्य मामले में सिहौल निवासी विकास झा को भी गिरफ्तार किया गया है.—————-मजदूरी कर लौट रहे मजदूर की मौतशराब का था आदी, तालाब में डूबने से हुई मौतबनमाईटहरी. ओपी क्षेत्र के घौरदोड़ पंचायत के बाघमारा टोला के समीप पोखर में रंजीत शर्मा नामक 30 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ओपी पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया. वहीं मृतक के पिता नाथो शर्मा एवं परिजनों ने बताया कि मेरा पुत्र रंजीत शर्मा कल बुधवार को काम पर गया था. लेकिन शाम तक घर वापस नही आने से परिवार वालों एवं ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन की गयी. लेकिन वह नहीं मिला. खोजबीन के क्रम में गुरुवार सुबह में पोखर के समीप तौलिया और चप्पल की निशान देही पर ग्रामीणों के सहयोग से पोखर से लाश को निकाला गया. लाश के मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. परिजनों की मानें तो मृतक रंजीत शर्मा शराब पीने की बुरी लत थी. वह नशे की हालात में काम से घर वापस आ रहा था कि पोखर के किनारे पैर फिसल जाने से पानी में डूब गया. मृतक की पत्नी सारो देवी के बयान पर ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरे पति परिवार के भरण पोषण के लिए नूर साहब की चिमनी पर मजदूरी का काम करते थे. जो अन्य दिनों की तरह आज भी काम कर वापस अपने घर आ रहे थे. बाधमारा टोला के समीप रकीब आलम के पोखर के समीप पेशाब करने के क्रम में पैर फिसलने के कारण पोखर के पानी में डूब गये. देर शाम होने के कारण किसी को पता नहीं चल पाया. सुबह होते ही निशानदेही के आधार पर लाश को पानी से निकाल कर बाहर किया गया. घटना की जानकारी पर पहुंचे ओपीध्यक्ष जितेंद्र सहनी ने बताया कि लाश का पोस्टमार्टम किया जा रहा है मृतक की पत्नी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. ———————पहाड़ सन जिनगी केना काटबै होबनमा इटहरी. राम टोला निवासी 32 वषीय रंजीत शर्मा के मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. गुरुवार की सुबह जैसे ही पोखर से शव को निकाला गया तो शव को देखते ही परिवार वालो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. 28 वर्षीय पत्नी सारो देवी के विलाप से हर एक के आंखों में आसू आ जा रहे थे. विलाप के हर एक आवाज में सिर्फ एक ही आवाज आती थी कि आब कैना रहबै कैकरा सहारे हमर पहाड़ जैसन जिनगी कटतैय अपना ते चैल गैले दो गो छोट-छोट बाल बाल बच्चा के समय कैना कटतै. इतना कहते फफक -फफक कर रो पड़ती थी. आखिर 8 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार एवं 6 वर्षीय पुत्री संजना कुमारी एक वृद्व पिता नाथो शर्मा और एक मां जो इसी पुत्र के कमाई पर परिवार का भरण पोषण चलता था. इसकी मौत के बाद परिवार के सभी सदस्यों पर पहाड़ टूट पड़ा. फोटो- मौत 13- लाश के समीप विलाप करती पत्नी व परिजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें