17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 वद्यिुत बकायेदारों की बिजली काटी

23 विद्युत बकायेदारों की बिजली काटी कार्यपालक अभियंता ने गठित किया छापेमारी दस्ता प्रतिनिधि, सहरसा सिटी चोरी कर व बकाया रख बिजली का उपयोग करने वालों की अब खैर नहीं. विभाग ने इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार नंदन के निर्देश पर एक छापेमारी दस्ता का गठन […]

23 विद्युत बकायेदारों की बिजली काटी कार्यपालक अभियंता ने गठित किया छापेमारी दस्ता प्रतिनिधि, सहरसा सिटी चोरी कर व बकाया रख बिजली का उपयोग करने वालों की अब खैर नहीं. विभाग ने इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार नंदन के निर्देश पर एक छापेमारी दस्ता का गठन किया गया है. टीम विभिन्न मुहल्लों में कभी भी छापा मार विद्युत की जांच कर सकती है. दस्ता के गठन के बाद शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के दर्जनों घरों में जांच कर स्थानीय थाना में कई उपभोक्ता के विरुद्व मामला दर्ज करवाया है. वहीं दो दर्जन बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया है. विभाग की इस कार्रवाई से चोरी कर बिजली का उपयोग करने वालों में हड़कंप है. दर्जनों लोगों की काट दी बिजली कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार नंदन ने बताया कि गठित टीम द्वारा दर्जनों घरों की जांच की गयी. उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा शहर के 23 उपभोक्ताओं पर बकाया रहने के कारण विद्युत विच्छेद कर दिया गया. कार्यपालक अभियंता मुकेश नंदन ने बताया कि बाल गोविंद साह पर 12 हजार 438 रुपये, राजकुमार साह पर 7 हजार 272 रुपये, मिथिलेश शर्मा पर 33 हजार 370 रुपये, कर्मलाल ठाकुर पर 21 हजार 680 रुपये, चंदेश्वरी मिश्रा पर 12 हजार 651 रुपये, दिनेश कुमार बच्चन पर 25 हजार 589 रुपये, नरेश साह पर 9 हजार 935 रुपये, श्याम चौधरी पर 23 हजार 165 रुपये, लक्ष्मण चौधरी पर 22 हजार नौ रुपये, रामचंद्र पर 19 हजार 272 रुपये, सुरेंद्र साह पर 11 हजार 740 रुपये, श्याम सुंदर पर 15 हजार 782 रुपये, जयमाला देवी पर 15 हजार 509 रुपये, कृष्णमोहन यादव पर 27 हजार 761 रुपये, उमाकांत सिंह पर 27 हजार 238 रुपये, जीवन देवी पर 71 हजार 530 रुपये, रवींद्र गुप्ता पर 31 हजार 154 रुपये, रामप्रवेश पोद्दार पर 27 हजार 904 रुपये, मो आलिम अहमद पर 16 हजार 953 रुपये, मो गफर अंसारी पर 15 हजार 847 रुपये, कामेश्वर मिश्रा पर 15 हजार 847 रुपये, सुनीता देवी पर 22 हजार रुपये, गुलाब देवी पर 15 हजार रुपये बकाया था. एक्सक्यूटिव श्री नंदन ने बताया कि बकायेदार व चोरी करने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. सभी पर थाना में मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. नियम से करें बिजली का उपयोग कार्यपालक अभियंता श्री नंदन ने कहा कि लोग नियमपूर्वक विद्युत का उपयोग कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि लोग एलटी तार में टोका न फंसायें, मीटर से छेड़छाड़ न करें, बायपास न करें, ससमय विपत्र का भुगतान कर लोग निश्चिंत होकर विद्युत का उपयोग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोग अपनी परेशानी कभी भी 06478-222364 पर फोन कर बता सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें