21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश के विकास कार्यों पर जनता ने लगायी मुहर

नीतीश के विकास कार्यों पर जनता ने लगायी मुहर जिले के चारों विधानसभा सीट पर महागंठबंधन प्रत्याशियों की हुई जीतमहागंठबंधन को सहरसा विधानसभा सीट का हुआ फायदासहरसा मुख्यालय. सारे एक्जिट पोल को धता बताते महागंठबंधन ने जिले के चारों विधानसभा सीटों पर कब्जा जमा लिया है. इस चुनाव में महागठबंधन को एक सीट का फायदा […]

नीतीश के विकास कार्यों पर जनता ने लगायी मुहर जिले के चारों विधानसभा सीट पर महागंठबंधन प्रत्याशियों की हुई जीतमहागंठबंधन को सहरसा विधानसभा सीट का हुआ फायदासहरसा मुख्यालय. सारे एक्जिट पोल को धता बताते महागंठबंधन ने जिले के चारों विधानसभा सीटों पर कब्जा जमा लिया है. इस चुनाव में महागठबंधन को एक सीट का फायदा हुआ. सहरसा विधानसभा की सीट भाजपा के जिम्मे थी. जिसे इस बार राजद ने झटक ली है. यहां से अरुण कुमार पहली बार चुनाव जीते हैं. वहीं महिषी से राजद प्रत्याशी प्रो अब्दुल गफूर की विधायिकी कायम रह गयी है. उधर सोनवर्षा (सु) सीट से भी जदयू विधायक रत्नेश सादा ने अपनी पारी दुहराने में कामयाबी पायी है. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से जदयू के दिनेश चंद्र यादव भी पार्टी की प्रतिष्ठा कायम रखने में सफल हुए. सभी चारों सीट पर महागठबंधन की जीत को सिर्फ और सिर्फ सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों, विकासवादी सिद्धांतों व कार्य दक्षता पर लगी मुहर मानी जा रही है. लोगों ने कहा कि पिछले दस वर्षों से बिहार ने नीतीश कुमार के काम करने के तौर-तरीके को देखा है. बढ़ते बिहार व बदलते बिहार की तसवीर को करीब से देखा है. उन्हें विश्वास हो गया था कि इसी व्यक्ति के पास राज्य के विकास का विजन है.नीतीश का काम दिखता हैजिले में नीतीश सरकार के पिछले दो कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की फेहरिस्त काफी लंबी है. जिसमें महिषी के बलुआहा में बने कोसी महासेतु, सहरसा के अगवानपुर में बना कृषि महाविद्यालय, पिछड़ा वर्ग छात्रावास, अल्पसंख्यक छात्रावास, कला भवन, इंडोर स्टेडियम आदि प्रमुख हैं. इसके अलावे जिले के कोने-कोने सहित कोसी तटबंध के अंदर के गांवों तक पहुंचने के लिए बनी सड़क व छोटे-बड़े पुल-पुलिया भी लोगों का सरकार के प्रति आकर्षण का कारण रहा. शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीणों इलाकों तक बिजली की अबाध आपूर्ति ने भी सीएम को जिले में लोकप्रिय बनाया. बालक -बालिका से लेकर वृद्ध-वृद्धाओं के लिए सरकार द्वारा लायी गयी विभिन्न योजनाओं का भी लोगों को बेहतर लाभ मिला. यही कारण रहा कि लोगों ने सूबे के मुख्यमंत्री के नीतीश कुमार के नाम पर जम कर वोट किये व उनके नेतृत्व में बनने वाली सरकार में एक बार फिर अपनी सहभागिता दिखायी. फोटो-नीतीश 28 व 29 – महिषी में बना कोसी महासेतु व अगवानपुर में बना कृषि महाविद्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें