9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चेकिंग के दौरान जंक्शन पर 595 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप बरामद

रेलवे सुरक्षा बल एवं उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में सहरसा जंक्शन पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोरेक्स बरामद किया गया.

सहरसा. रेलवे सुरक्षा बल एवं उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में सहरसा जंक्शन पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोरेक्स बरामद किया गया. मंगलवार को देर रात प्लेटफार्म संख्या दो पर जांच के दौरान पांच बैग से कुल 595 बोतल कोरेक्स जब्त की गयी. जानकारी के अनुसार, पोस्ट कमांडर धनंजय कुमार अपने स्टाफ संजय कुमार व एनडीओ महेश कुमार सिंह के साथ स्टेशन पर चेकिंग एवं गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उत्पाद विभाग की सहायक अवर निरीक्षक नेहा कुमारी भी अपने दल के साथ मौजूद थी. रात लगभग 10 बजे ट्रेन संख्या 18626 प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची. एस्कॉर्ट पार्टी स्टाफ बृजेंद्र कुमार एवं नवीन प्रकाश सिन्हा से औपचारिक जानकारी लेने के बाद टीम गश्त पर आगे बढ़ी. एफओबी के नीचे जांच के दौरान लावारिस हालत में पांच बैग मिला. काफी देर तक इंतजार एवं यात्रियों से पूछताछ के बाद भी बैग के मालिक का पता नहीं चल सका. इसके बाद गवाहों की मौजूदगी में जब बैग खोला गया तो उसमें कुल 595 बोतल कोरेक्स पाया गया. इनमें से एक बड़े बैग में 195 बोतल एवं शेष चार बैग में 100-100 बोतल थी. प्रत्येक बोतल की क्षमता 100 एमएल एवं बाजार मूल्य 175.43 रुपये आंकी गयी है. इस तरह बरामद कोरेक्स की कुल मात्रा 59 लीटर 500 एमएल एवं अनुमानित कीमत एक लाख से अधिक रुपये बतायी गयी. जब्त की गयी प्रतिबंधित दवा को उत्पाद विभाग की टीम अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel