शांति व सद्भाव के लिए भाजपा जरुरी है: सांसद रेनबो रिसोर्ट में भाजपा सांसद नित्यानंद राय ने की चाय पर चर्चाकहा, सूबे में बन रही भाजपा सरकारप्रतिनिधि, सहरसा नगरमंगलवार को शहर के डीबी रोड स्थित रेनबो रिसोर्ट में भाजपा नेता नीरज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता व रामसुदंर साहा के संचालन में चाय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित की गयी. शहर के व्यवसायियों के बीच आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते भाजपा सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि व्यवसायियों को शांति व सद्भाव कायम रखने में हमेशा अग्रणी माना जाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्व के हुए विधानसभा चुनाव में आतंकराज को रोकने में कामयाब रही है. जिसका श्रेय समाज के प्रबुद्ध व व्यवसायी वर्ग को जाता है. सांसद ने कहा कि जंगलराज के समय सबसे ज्यादा शहर के व्यवसायियों को प्रताडि़त होना पड़ता है. उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील करते कहा कि भाजपा जंगलराज 2 को नहीं आने देगी. -दहशतगर्दो पर लगेगा लगामभाजपा सांसद श्री राय ने कहा कि दहशत के जरिये चंदा के नाम पर बाजार के लोगों को डराने धमकाने वालों का समय पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि लोग एकजूट होकर जाति व धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले जदयू-राजद को सबक सिखाये. -एकजुट रहेंगे व्यवसायीभाजपा नेता व शहर के नामचीन व्यवसायी नीरज कुमार गुप्ता ने कहा कि व्यवसायी भाई को जंगलराज के समय में जुल्म का सामना करना पड़ा था. भाजपा समाज को परेशान करने वाली शक्तियों का दमन करेगी. उन्होंने कहा कि एकजुट होकर शहर के व्यवसायी बंधु जिले के सभी भाजपा, रालोसपा व लोजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेंगे.- नरेंद्र मोदी जरुरी हैचाय पर चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते व्यापार संघ के जिला महासचिव रामसुंदर साहा ने कहा कि बाजार में सड़क जाम, सुरक्षा व विकास के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का नेतृत्व आवश्यक है. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य में एक दल की एनडीए सरकार बनने से विकास की रफ्तार बनेगी. इस मौके पर डॉ रामनरेश सिंह, संतोष दत्ता, गौतम केशरी, घनश्याम सिंह, जन्नत हुसैन, मीर हासिम,केदार नाथ गुप्ता, शशिशेखर झा सम्राट, टीपू झा, कामेश साह, अभिषेक वर्द्धन, शंभू गुप्ता सहित सैकड़ों की तादाद में व्यवसायी मौजूद थे.फोटो- बीजेपी 15- चाय पर चर्चा कार्यक्रम में मौजूद सांसद सहित अन्य
BREAKING NEWS
शांति व सद्भाव के लिए भाजपा जरुरी है: सांसद
शांति व सद्भाव के लिए भाजपा जरुरी है: सांसद रेनबो रिसोर्ट में भाजपा सांसद नित्यानंद राय ने की चाय पर चर्चाकहा, सूबे में बन रही भाजपा सरकारप्रतिनिधि, सहरसा नगरमंगलवार को शहर के डीबी रोड स्थित रेनबो रिसोर्ट में भाजपा नेता नीरज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता व रामसुदंर साहा के संचालन में चाय पर चर्चा कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement