Advertisement
छोटा अहंकारी, बड़ा भाई परिवार का पुजारी : रामविलास
पतरघट (सहरसा) : छोटा भाई अहंकारी है तो बड़ा भाई परिवार का पुजारी बन गया है. इन दिनों बड़े व छोटे भाई को मोदी फोबिया हो गया है. महागंठबंधन तो नीला गठबंधन है नी से नीतीश व ला से लालू. जैसे सांप के काटने पर शरीर का रंग नीला पड़ जाता है. वैसा ही महागंठबंधन […]
पतरघट (सहरसा) : छोटा भाई अहंकारी है तो बड़ा भाई परिवार का पुजारी बन गया है. इन दिनों बड़े व छोटे भाई को मोदी फोबिया हो गया है. महागंठबंधन तो नीला गठबंधन है नी से नीतीश व ला से लालू. जैसे सांप के काटने पर शरीर का रंग नीला पड़ जाता है. वैसा ही महागंठबंधन जहर का गंठबंधन है. उक्त बातें क्षेत्र के त्रिपुर उच्च विद्यालय जम्हरा के परिसर में चुनावी सभा में एनडीए समर्थित लोजपा उम्मीदवार सरिता पासवान के पक्ष में प्रचार करने आये लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कही.
उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार सूबे की तीन मुख्य समस्या शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को पहली प्राथमिकता देगी. उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश का ऐसा कोई सगा नहीं जिसे उन्होंने ठगा नहीं. उन्होंने कहा कि नौजवान रोजगार की तलाश में मुंबई, दिल्ली जैसे कई अन्य शहरों में भटक रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement