13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण चुनाव के लिये केंद्रीय बलों की कंपनी पहुंची सहरसा

शांतिपूर्ण चुनाव के लिये केंद्रीय बलों की कंपनी पहुंची सहरसा दियारा क्षेत्र में इंप्लेटेबुल मोटर वोट से होगी गश्ती प्रतिनिधि, सहरसा सिटीजिले में पांचवें चरण में होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये अर्द्वसैनिक बलों की दर्जनों कम्पनी सोमवार को सहरसा पहुंच गयी. चौथे चरण के खत्म होने के बाद जिलें में अर्द्वसैनिक […]

शांतिपूर्ण चुनाव के लिये केंद्रीय बलों की कंपनी पहुंची सहरसा दियारा क्षेत्र में इंप्लेटेबुल मोटर वोट से होगी गश्ती प्रतिनिधि, सहरसा सिटीजिले में पांचवें चरण में होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये अर्द्वसैनिक बलों की दर्जनों कम्पनी सोमवार को सहरसा पहुंच गयी. चौथे चरण के खत्म होने के बाद जिलें में अर्द्वसैनिक बलों की कम्पनी पहुंच गयी. पुलिस धीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि लगभग सभी कंपनी अपने-अपने जगहों पर मोर्चा संभाल लिया है. उन्होने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिये सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जवानों को जिला मुख्यालय स्थित एसएनएस कॉलेज, एमएलटी कॉलेज, आरएम कॉलेज, होम्यौपैथ कॉलेज सहित प्रखंडो में रहने की व्यव्स्था की गयी है. सभी बूथ केंद्रीय बल के हवाले चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले की सभी बूथ पर केंद्रीय अर्द्वसैनिक बल की तैनाती की गयी है. सपी श्री कुमार ने बताया कि आयोग के निर्देश पर चुनाव में बिहार पुलिस व अन्य को नही लगाया जायेगा. बूथ के बाहर से लेकर अंदर तक अर्द्वसैनिक बल ही रहेंगे. वही दियारा में विशेष सतर्क ता बरती जा रही है. घुरसवार व नाव से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. नक्सल व दियारा क्षेत्र में कोसी नदी में इंप्लेटेबुल मोटरवोट से गश्ती की जाएगी. चुनाव में व्यवधान डालने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगी. मालूम हो कि चुनाव के आखिरी चरण में पांच नवम्बर को जिले के सहरसा, सौनवर्षा, महिषी व सिमरीबख्तियारपुर में चुनाव होगा. फोटो- सीआरपीएफ 24- केंद्रीय पुलिस बल पहुंची सहरसा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें