28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यादव के नाम पर कलंक हैं लालू: रंजन

यादव के नाम पर कलंक हैं लालू: रंजन प्रेसवार्ता में बोले पूर्व सांसद रंजन यादव प्रतिनिधि, सहरसा सिटीराजद सुप्रीमो यादव के नाम पर कलंक हैं. सत्ता के लिये वह किसी हद तक जा सकते हैं और किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं. उक्त बातें पूर्व सांसद व बीजेपी नेता डॉ प्रो रंजन यादव ने […]

यादव के नाम पर कलंक हैं लालू: रंजन प्रेसवार्ता में बोले पूर्व सांसद रंजन यादव प्रतिनिधि, सहरसा सिटीराजद सुप्रीमो यादव के नाम पर कलंक हैं. सत्ता के लिये वह किसी हद तक जा सकते हैं और किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं. उक्त बातें पूर्व सांसद व बीजेपी नेता डॉ प्रो रंजन यादव ने सोमवार को एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते कही. उन्होने कहा कि लालू यादव कहते हैं कि यदुवंशी के लिये जेल तीर्थस्थल है. जब सभी यदुवंशी घोटाला नहीं करता है तो वह तीर्थस्थल कैसे हो सकता है. लालू के लिये जेल भले ही तीर्थस्थल हो अन्य के लिये नही है. लालू हमेशा लोगों के लिये मनोरंजन का साधन रहे हैं. विकास से उनको कोइ लेना देना नही है. जो आदमी 15 वर्षों तक राज किया वह अब आरक्षण की बात करता है. सता में रहने पर उन्होने पिछड़ा के लिये क्या किया उसका जबाब जनता को दें. बिहार शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा है तो इसके लिये लालू जिम्मेवार हैं. वह मुसलमान को डराने रहे हैं. इनके समय में मदरसा की संख्या में एक भी बढ़ोतरी नही हुई. जनता वोट से सबक सिखायेगी. इन्हें बिहार मे कही वोट नही मिल रहा है. खुद दोनो बेटा चुनाव हार रहा है. जनता ने जंगलराज से त्रस्त होकर नीतीश को गरीबो के समस्या के निदान के लिये सता सौपा. लेकिन नीतिश को गलतफहमी हो गया कि हमारे कारण बीजेपी है. पीएम का सपना देखने लगे जबकि हकीकत यह था कि एनडीए के कारण नीतीश था. जिसका परिणाम हुआ कि लोकसभा चुनाव में सबका जमानत जब्त हो गया. सता मे रहने के कारण ऐसे लोगो से हाथ मिलाया जिससे जनता मुक्ति चाहती थी. नीतीश कुमार कहते हैं कि वह अहंकारी नही स्वाभिमानी है. स्वाभिमानी व्यक्ति कभी लालू से हाथ नही मिला सकता. 67 वर्षो के आजादी के बाद भी बिहार सबसे निचले पायदान पर है. यादव भी अब समझ गये हैं. उन्होंने कहा कि लालू अपने आप को यादवों का सम्राट समझने की भूल न करें. यदि ऐसा रहता तो लालू की पत्नी व बेटी यादव से पराजित नहीं होती. उन्होंने जनता से जंगलराज दो नहीं लाने की अपील की. फोटो- रंजन 19- पूर्व सांसद डॉ रंजन यादव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें