25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा प्रत्याशी आलोक ने किया जनसंपर्क

भाजपा प्रत्याशी आलोक ने किया जनसंपर्क सहरसा नगर. सोमवार को सहरसा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन ने अपने समर्थकों के साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर वोट मांगा. जनसपंर्क के दौरान प्रत्याशी आलोक रंजन ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास की गाड़ी आगे बढ़ेगी. उन्होंने […]

भाजपा प्रत्याशी आलोक ने किया जनसंपर्क सहरसा नगर. सोमवार को सहरसा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन ने अपने समर्थकों के साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर वोट मांगा. जनसपंर्क के दौरान प्रत्याशी आलोक रंजन ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास की गाड़ी आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केंद्र के साथ मिल कर सहरसा को सुंदर बनाने का काम करेगी. प्रधानमंत्री स्वयं विकास के प्रति जागरूक हैं, जबकि राजद-जदयू जाति व धर्म की राजनीति कर रही है. विधायक प्रत्याशी श्री रंजन ने शहर के विभिन्न वार्डों सहित डीबी रोड, गांधी पथ, अनुराग गली, प्लई गली, वार्ड नंबर 7, 8,9,10,21 सहित बटराहा व विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया. स्थानीय लोगों द्वारा प्रत्याशी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस मौके पर दिवाकर सिंह,चंद्रगुप्त, राजीव रंजन साह, शक्ति गुप्ता, कैलाश साह, मुकेश राय, मुकेश झा, मनीष चौधरी, श्रीकृष्ण झा, संजीव कुमर,संजय साह, रविंद्र झा सहित अन्य मौजूद थे. फोटो- चुनाव 11 – जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन. रालोसपा के चंदन ने किया जनसंपर्कसहरसा नगर. सोमवार को महिषी विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा प्रत्याशी चंदन साह उर्फ चंदन बागची ने क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का सघन जनसंपर्क कर समर्थन मांगा. उन्होंने क्षेत्र के नवहट्टा, सिहौल, पंचगछिया, गंडौल, बघवा, पुरीख, सत्तर, बिहरा, पटौरी, विशनपुर, आरन, नवहट्टा सहित अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. रालोसपा प्रत्याशी चंदन साह ने कहा कि जनता भ्रष्टाचारी व जंगलराज की सरकार को वोट से जवाब देने का काम करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही कोसी क्षेत्र का कायाकल्प हो सकता है. महिषी में राजग की लहर चल रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार व जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के लोगों को ठगने का काम किया है. प्रत्याशी श्री साह ने बताया कि क्षेत्र में यह चुनाव जाति व धर्म की दीवार को तोड़ने का काम करेगी. इस मौके पर जिला पार्षद प्रवीण आनंद, हीरेंद्र मिश्र हीरा, प्रीतेश रंजन सिंह, अलेंद्र यादव, युवाध्यक्ष प्रणव प्रताप राघव, लुकमान अली, अभिषेक वर्द्धन,दारा सिंह, कुंदन कुमार, प्रणव झा, रामजी मिश्र, संजय मिश्र, सुनील कुमर, विमल पाठक, नारायण सिंह, अरविंद पांडेय पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. फोटो- चुनाव12 – जनसंपर्क करते रालोसपा प्रत्याशी चंदन बागचीमहिषी में विमलकांत ने किया जनसंपर्कसभी वर्ग का मिल रहा जनसमर्थन: विमलकांतसहरसा नगर. सोमवार को महिषी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी विमलकांत झा ने क्षेत्र के महिषी व नवहट्टा प्रखंड सहित सत्तरकटैया का भ्रमण किया. समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर रहे समाजसेवी युवा नेता श्री झा ने बताया कि महिषी की जनता ने अपना समर्थन देकर उनकी जीत को सुनिश्चित कर दिया है. जनता मतदान के दिन वोट से आशीर्वाद देगी. उन्होंने कहा कि कोसी तटबंध के दोनो तरफ रहने वाले लोगों की तकदीर चुनाव परिणाम से जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता पूर्व के जनप्रतिनिधियों को जवाब देने का काम करेगी. प्रत्याशी श्री झा ने कहा कि वर्तमान चुनाव जाति व धर्म के ठेकेदारों को वोट से सबक सिखाने का काम करेगी. महिषी विधानसभा क्षेत्र के परिणाम चौकाने वाले होंगे. लोग दलीय गणित से बाहर निकल सर्वदलीय सोच की वजह से समर्थन दे रहे है. उन्होंने क्षेत्र के मुरादपुर, बलवा,बलुआहा, गंडोल, पुनाछ, बघवा सहित सत्तरकटैया प्रखंड के शाहपुर, सिहौल सहित अन्य गांव में आयोजित बैठक को भी संबोधित किया. इस मौके पर मनोज चौधरी, आदित्य मिश्र,रामचंद्र यादव, मो नोशाद, धनंजय सिंह, भोगेंद्र शर्मा,दीपक झा, शिवशंकर सादा, श्रवण झा, कमलेश्वरी यादव, सुधाकर यादव, कैलाश यादव, बबलू यादव, शालीग्राम सादा, सकलदेव यादव सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – चुनाव 13 – जनसंपर्क करते एमएलए प्रत्याशी विमलकांत झाजाप प्रत्याशियों ने किया जनसंपर्कसहरसा नगर. सहरसा विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी की संजना तांती ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को जनसंपर्क कर लोगों से आशीर्वाद मांगा. जाप प्रत्याशी ने कोसी चौक, गौतमनगर, बम्पर चौक, शिवपुरी सहित बरियाही बाजार में लोगों से जनसंपर्क कर गंगजला में जलजमाव से निजात दिलाने, स्वास्थ्य शिक्षा में सुधार का भी वादा किया. इस मौके पर कमलनारायण गुप्ता, शशिभूषण यादव, अब्दुल सलाम, समीर पाठक, जितेन्द्र भगत, मो शिबू, रंजन यादव, राजेन्द्र यादव सहित अन्य मौजूद थे. वहीं महिषी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जाप प्रत्याशी पूर्व नवहट्टा बीडीओ गौतम कृष्ण ने नवहट्टा पूर्वी, खड़का तेलवा, ब्राह्मण टोली, दिवरा, मुरादपुर गांव में जनसंपर्क कर कहा कि मैंने ईमानदारी से आपके सेवा के लिए पद छोड़ा है. आप मुझे आशीर्वाद दें. इस मौके पर जिला सांसद प्रतिनिधि नूर आलम, प्रखंड प्रतिनिधि अशफाक आलम, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष नरेश गुप्ता, जाप प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, प्रशांत यादव सहित अन्य मौजूद थे. वहीं सिमरी बख्तियारपुर के जाप प्रत्याशी धर्मवीर यादव ने भी लोगों से जनसंपर्क कर आशीर्वाद मांगा. उन्होंने कहा कि लालू- नीतीश के जंगलराज से मुक्ति के लिए पप्पू यादव व जाप विकल्प बने है. सोनवर्षाराज से जाप प्रत्याशी मनोज पासवान ने पतरघट प्रखंड के विशनपुर, कपसिया,गोलमा सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर जनसमर्थन मांगा. प्रत्याशी श्री पासवान ने धबौली पूर्वी, पस्तपार, पूर्वी, घोघनपट्टी, कहरा सहित अन्य जगहों पर जनसंपर्क कर मतदाताओं से कहा कि आपलोगों के प्यार और सम्मान के बदौलत ही हमको पार्टी द्वारा टिकट देकर चुनाव लड़ने को कहा गया है. इस मौके पर पार्टी के जिला संरक्षक श्यामल किशोर सिंह पथिक, संतोष कुमार सिंह बचनू, आप प्रखंड अध्यक्ष डॉ शालिग्राम यादव, अशोक पासवान, चन्द्रभानू सिंह पिंकू, पप्पू यादव तूफानी, अनिल सिंह, दिलीप कुमार यादव आदि मौजूद थे. फोटो- चुनाव 14- जनसंपर्क करते जाप प्रत्याशीनिर्दलीय रितेश ने किया जनसंपर्कसिमरी नगर. सिमरी बख्तियारपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान कहा कि जनता विकास चाहती है, लेकिन पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने हमेशा ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जनता हमेशा से उम्मीद में रहती है. लेकिन इस बार विकास अहम मुद्दा है.उन्होंने कहा कि जनता से मिल रहे समर्थन व विश्वास से सिमरी बख्तियारपुर को आगे बढ़ाया जायेगा. उन्होंने कहा कि पिछले कई चुनावों से जनता ने बस दो तरह के प्रत्याशियों को ही मौका दिया है और क्षेत्र का बुरा हाल होते भी देखा है. निर्दलीय प्रत्याशी रितेश रंजन ने सोमवार को सरडीहा, जमुनियां, बलथी, सरौजा, पहाड़पुर बाजार, सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार, पुरानी बाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों में जन सम्पर्क किया. उन्होंने कहा कि बड़ी राजनीति करने वालों ने छोटी जगह को तरजीह नहीं दी और इस क्षेत्र के विकास को कभी गति ही नहीं पकड़ने दी. जनसंपर्क में गणेश मिस्त्री, लोजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गोपाल शर्मा, उत्तम लाल यादव, नरेश सादा, अशोक भगत, भूषण सहित अन्य मौजूद थे.फोटो – चुनाव 15- जनसंपर्क करते निर्दलीय रितेश रंजननिर्दलीय पूनम ने किया जनसंपर्कनवहट्टा. महिषी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी पूनम देव ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क कर लोगों से सहयोग व आशीर्वाद मांगा. प्रत्याशी श्रीमती देव ने रविवार को क्षेत्र के शाहपुर, सत्तर, आरण, विशनपुर,नंदलाली, मेनहा, बसियाघाट सहित नवहट्टा व महिषी प्रखंड के तटबंध के अंदर गांवों का भ्रमण कर आशीर्वाद मांगा. तटबंध के अंदर के लोगों से उन्होंने कहा कि महिषी के विकास के लिए एक बार मौका दीजिए. आपके समस्या के समाधान के लिए मैं सदा तत्पर रहूंगी. उन्होंने कहा कि अब तक इस क्षेत्र के जो भी जनप्रतिनिधि हुए, किसी ने क्षेत्र के लोगों का समुचित विकास नहीं किया. उन्होंने इस क्षेत्र की बहु बेटी होने के नाते एक बार ऊनपर विश्वास कर लोगों से अपना कीमती वोट देने की बात कही. इस मौके पर उपेंद्र दास, पवन महतो, मुखिया मनोरंजन पांडेय, अशोक सिंह, दिलीप यादव,शिबू यादव, रमेन यादव, सुमन पासवान, गंगा नाथ राय, दिनेश निषाद सहित समर्थक मौजूद थे. फोटो – चुनाव 16- जनसंपर्क करती प्रत्याशी पूनम देव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें