22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार जांचे-परखे शुद्ध सोना : ललन सर्राफ

नीतीश कुमार जांचे-परखे शुद्ध सोना : ललन सर्राफ कहा, राज्य में व्यवसायियों को दिया अनुकूल माहौल नीतीश के नेतृत्व में महागंठबंधन की सरकार का बनना तय प्रतिनिधि, सहरसा शहर स्थानीय शंकर चौक स्थित विवाह भवन सभागार में महागंठबंधन व्यावसायिक प्रकोष्ठ की बैठक प्रकोष्ठ अध्यक्ष राघव सिंह की अध्यक्षता व बजरंग गुप्ता के संचालन में हुई. […]

नीतीश कुमार जांचे-परखे शुद्ध सोना : ललन सर्राफ कहा, राज्य में व्यवसायियों को दिया अनुकूल माहौल नीतीश के नेतृत्व में महागंठबंधन की सरकार का बनना तय प्रतिनिधि, सहरसा शहर स्थानीय शंकर चौक स्थित विवाह भवन सभागार में महागंठबंधन व्यावसायिक प्रकोष्ठ की बैठक प्रकोष्ठ अध्यक्ष राघव सिंह की अध्यक्षता व बजरंग गुप्ता के संचालन में हुई. बैठक को पार्टी नेता मुख्य अतिथि जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक ललन सर्राफ ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने व्यवसायियों के हित में अनगिनत कार्य किये हैं. व्यापारियों को शांति का माहौल दिया. इनके शासन काल में अमनचैन का वातावरण बना. नीतीश कुमार जांचे परखे शुद्ध सोना हैं. उनके नेतृत्व में महागंठबंधन एकजुट है. हमारी सरकार बन रही है. पुन: नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कुछ वैश्य नेता वैश्य समुदाय के बीच घुम कर माहौल को खराब करना चाहते हैं लेकिन वैश्य समाज झांसे में नहीं आयेंगे. उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार ने वादाखिलाफी की है. न ही विशेष राज्य का दर्जा दिया न ही गरीब के खाते में 15 लाख जमा किये. युवाओं को रोजगार नहीं मिला, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का वादा भी पूरा नहीं किया. सवाल लाख करोड़ भी जुमलेबाजी ही है. नीतीश कुमार ने वैश्य समुदाय के हित में उद्यमी पंचायत, व्यावसायिक आयोग, भामा शाह सम्मान आदि के साथ सात सूत्री कार्य निश्चय के साथ कार्य कर रही है और आगे भी जारी रहेगी. बैठक को प्रत्याशी अरुण यादव, जिलाध्यक्ष मो ताहिर, जदयू जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया, शिवशंकर विक्रांत, अरुण अग्रवाल, कैलाश पचेडि़या, श्याम चौधरी, संजय कुमार भगत, जयप्रकाश शर्मा, अनिल जादूका आदि ने संबोधित किया. फोटो-ललन 8- बैठक को संबोधित करते ललन सर्राफ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें