बच्चों ने किया हंगामा
सोनवर्षाराज: अतलखा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय मनखाही विद्यालय में मध्याह्न् भोजन में पानी में हल्दी मिलाकर दाल के रूप में परोसने पर शुक्रवार को छात्र-छात्रओं ने भोजन खाना छोड़ दिया. वही अभिभावकों द्वारा पंचायत के मुखिया को बुलाकर विद्यालय परिसर में हंगामा किया.
घटना के बाबत मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रिंकु कुमारी द्वारा गत दो माह से मध्याह्न् भोजन बंद रखा गया था. दो दिन पूर्व से मध्याह्न् भोजन बनना शुरू हुआ और बीते गुरुवार को चावल में पिल्लू मिला और शुक्रवार को तो हद ही हो गयी. क्योंकि दाल की जगह पानी में हल्दी नमक मिलाकर बच्चों के बीच परोस दिया, जिससे बच्चों ने भोजन छोड़कर अपने अभिभावक व मुखिया को भी बुलाकर दिखाया. यही नहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने आज तक किसी भी प्रकार पोशाक राशि तक का वितरण तक नहीं किया ओर इसकी शिकायत करने पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज करा देने की धमकी भी देती है. मौके पर रसोइया चक्रधर शर्मा व मसोमात कैली देवी ने कहा कि प्रधानाध्यापिका जितना सामग्री देगी उसी में सारे बच्चों को खिलाना होगा. मालूम हो कि मध्याह्न् भोजन के मीनू में शुक्रवार को लाल चने का छोला दाल व आलू का भूजिया चावल बनाया गया था. उक्त हंगामे को पंचायत के मुखिया चंद्रकिशोर ठाकुर के मध्यस्थता के बाद खलुवाया जा सका. मौके पर दुखी शर्मा, एतवारी शर्मा, चानो शर्मा, रघु शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, देबो शर्मा, मीना देवी, राधा देवी, अमीता देवी, कौशल्या देवी, निभा देवी, मनिया देवी समैत सैकड़ों मौजूद थे.