सहरसा . राजकीय पॉलिटेक्निक के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल द्वारा मंगलवार को विशेष कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. इस ड्राइव में प्रतिष्ठित मेसर्स पाजट डिक्सन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने भाग लिया. इस अवसर पर कंपनी के एग्जीक्यूटिव एचआर राहुल कुमार ने प्री-प्लेसमेंट टॉक के तहत कंपनी के जॉब प्रोफाइल के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उसके बाद प्लेसमेंट में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू लिया गया. इंटरव्यू में सभी ब्रांच के 71 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें कंपनी के प्रतिनिधियों ने विभिन्न तकनीकी व व्यवहारिक मापदंडों पर छात्रों का आकलन कर कूल 38 छात्र-छात्राओं का अंतिम रूप से चयन किया. इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य प्रो मिथुन कुमार ने कंपनी का आभार व्यक्त करते चयनित छात्रों को बधाई देते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि संस्थान के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व छात्रों के कड़ी मेहनत का परिणाम है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी को यह अवसर मिला है इसे अपनी कड़ी मेहनत एव ईमानदारी से सफलता की नई ऊंचाइयों तक लेकर जाए. उन्हें विश्वास है कि जहां भी जाऐंगे अपनी प्रतिभा एवं कौशल से संस्थान का नाम रौशन करेंगे. ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो धर्मेन्द्र कुमार व प्रो सौरव कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कैंपस ड्राइव से छात्र-छात्राओं को उद्योग जगत से सीधे जुड़ने का अवसर मिलता है. जो उनके कैरियर को सुदृढ़ बनाते हैं. इसके अलावे प्रो शुभम, प्रो विक्रम, प्रो कुलशेखर, प्रो सारिका, प्रो रिशु देवयानी, प्रो निभा व प्रो श्वेता सहित अन्य व्याख्याताओं ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. यह प्लेसमेंट ड्राइव छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर साबित हुआ एवं चयनित छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की. संस्थान ने इस पहल के लिए कंपनी एवं सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है