बनमा ईटहरी . थाना क्षेत्र में शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस काफी सख्ती से कार्य कर रही है. मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया गया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र बताया कि गुप्त सूचना मिली कि प्रियनगर तिलावे नदी के किनारे मकई खेत में देसी चुलाई शराब का बनाने का कार्य चल रहा है. उक्त सूचना के सत्यापन के लिए थाने से पुअनि विनोदानंद, पुअनि हसीन अहमद खां, सअनि हरीमोहन बैठा एवं सशस्त्र बल के जवानों द्वारा मकई खेत में जाकर दो ड्राम में रखें तकरीबन 200 लीटर अर्ध निर्मित शराब का विनष्टीकरण किया गया. वहीं चारों तरफ मकई का पौधा होने के कारण शराब तस्कर भागने में सफल रहा. छापेमारी के दौरान शराब बनाने वाले सामग्री भी पुलिस ने बरामद की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

