पतरघट. क्षेत्र के सभी ग्यारहों पंचायत के 105 मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासनिक स्तर से 11 सेक्टर बनाये गये हैं .सभी सेक्टर में एक दंडाधिकारी व एक पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया हैं .भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान के लिए 18 अतिसंवेदनशील एवं 41 संवेदनशील मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सभी मतदान केंद्रों पर हेल्प डेस्क कर्मी के रूप में एक शिक्षक की स्पेशल प्रतिनियुक्ति की गयी है. उसके अलावे सभी मतदान केंद्रों पर पर्दानशी महिलाओं की पहचान के लिए आंगनबाड़ी सेविका की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ इंद्रदेव कुमार निराला ने बताया कि निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में मतदान करवाने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. जबकि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जीविका दीदी सहित अन्य स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. थाना अध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि 404 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई में 310 का बॉण्ड डाउन हुआ है. 8 चिन्हित लोगों को जिला बदर एवं 1 चिन्हित को थाना बदर किया गया है. जबकि पस्तपार थाना अध्यक्ष ने बताया कि 422 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई में 210 का बॉण्ड डाउन हुआ है तथा 3 लोगों को जिला बदर एवं 4 लोगों को थाना बदर की कार्रवाई किया गया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

