22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छापेमारी में 16 बोतल विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर फरार

छापेमारी में 16 बोतल विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर फरार

सलखुआ . सलखुआ पुलिस ने शराब ले जाते तस्कर का पीछा किया तो पुलिस को आते देख दो तस्करों ने बेग व झोला फेंक नहर में छलांग लगा भागने में सफल रहे. वहीं उसके द्वारा फेंके गये बैग एवं झोला से बरामद 750 एमएल का 16 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया. भागे दोनों तस्कर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गयी है. मामला रविवार की संध्या की बतायी जाती है. थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो शराब तस्कर सितुआहा की ओर नहर के रास्ते जा रहा है. संध्या गशती कर रहे पुअनि सुबालाल पासवान को सत्यापन करने के निर्देश पर छापेमारी की गयी. सितुआहा नहर के पास पुलिस को आते देख दोनों शराब तस्कर में एक पीठू बैग, दूसरा हाथ में लिए झोला फेक कर नहर के पानी में छलांग लगा कर भाग निकला. पुलिस को तस्कर के द्वारा फेंके गये बैग में 750 एमएल का छह बोतल व झोला से 750 एमएल का 10 बोतल विदेशी शराब इंपीरियल ब्लू बरामद हुआ. जिसको जब्त कर लिया गया. वही छापेमारी में मौजूद रहे स्थानीय चौकीदार द्वारा भागे तस्कर की पहचान विवेक कुमार पिता सुरेश यादव व संजीव कुमार पिता गुणेश्वर यादव साकिन सितुआहा के रूप में की गयी. भागे दोनों तस्कर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है. …………………………………………………………………………………… गायब युवक का नहीं चल रहा पता सौरबाजार. नगर निगम के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित वार्ड 9/22 निवासी सुरेश सुतिहार का 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार बीते 28 फरवरी को अपने से किसी काम को लेकर सहरसा गया हुआ था. जो घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों व सगे-संबंधी के घर अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. जिसके बाद लापता नीतीश कुमार की मां विभा देवी ने 7 मार्च को बैजनाथपुर थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी, लेकिन अब तक कोई पता नहीं चल सका है. पीड़ित विभा देवी ने पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन देकर अपने पुत्र की बरामदगी की गुहार लगायी है. इस संबंध में बैजनाथपुर थाना अध्यक्ष अमर ज्योति ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel