सहरसा. सदर थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अगवानपुर नहर के पास दुकान से 15 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. सदर थाना में पदस्थापित पुअनि अमरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान सिसई अगवानपुर चौक स्थित ईंट-एस्बेस्टस मकान से 15 बोतल 11.250 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. मौके से दिव्यांग तस्कर बचनदेव कुमार को गिरफ्तार किया गया. बचनदेव कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी दुकान से शराब बेचता है. उसे शराब राज कुमार सिंह सप्लाई करता है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. ……………………………………………………………………………………… वार्ड संख्या 31 से बाइक की चोरी सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 31 से रविवार को बाइक चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित समदा वार्ड नंबर 12 निवासी ज्योतिष सादा ने सदर थाना में आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगायी है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वह रोजाना की तरह मजदूरी करने गया था. सुबह 8:30 बजे उसने अपनी बाइक स्प्लेंडर, बीआर 19-52668 लीची बगान के पास खड़ी कर मजदूरी करने लगा. दोपहर करीब 3 बजे लौटने पर गाड़ी गायब थी. आसपास काफी खोजबीन करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला. ……………………………………………………………………….. जहर खाने से युवती की गयी जान सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर 26/35 में युवती द्वारा जहर खाकर आत्म हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक के परिजन विद्यानंद यादव ने पुलिस को दिए फर्द बयान में बताया कि मेरी बेटी प्रियंका कुमारी की अचानक तबियत खराब हो गयी. जिसकी गांधीपथ स्थित निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान मौत हो गयी. चिकित्सक द्वारा जहर खाने की बात कही जा रही है. सदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौौंप दिया,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

