सहरसा : जिले के सिमरी बख्तियारपुर में शुक्रवार की अहले सुबह दो दुकानों और दो गोदामों में लगी भीषण आग से करीब 50 लाख की संपत्ति खाक हो गयी. बताया जाता है कि आग लगने के बाद दुकान के पास रखे सिलेंडर में आग लग जाने से गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इससे आग ने और रौद्र रूप धारण कर लिया. सात अग्निशामक वाहनों ने करीब आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी मुताबिक, जिले के सिमरी बख्तियारपुर में शुक्रवार की सुबह करीब डेढ़ और दो बजे के बीच मुख्य बाजार स्थित जायसवाल साईकिल स्टोर में आग लग गयी. कुछ ही देर बाद आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया और उसके बाद बगल के जायसवाल किराना स्टोर सहित दो और गोदामों को कब्जे में ले लिया. इसी बीच, दुकान के पास रखे एक सिलेंडर में आग लग गयी. देखते ही देखते सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इससे आग ने और रौद्र रूप धारण कर लिया. आग लगने के बाद सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ, बनमा, सोनवर्षा आदि के सात अग्निशामक वाहनों ने करीब आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की सूचना पर एसडीओ वीरेंद्र कुमार, डीएसपी मृदुला कुमारी, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ धर्मदेव चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार आदि घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. इधर, अग्निशमन कर्मियों के विलंब से पहुंचने और पानी की कमी को लेकर आमजनों का आक्रोश झेलना पड़ा.