सहरसा : सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान परिवहन विभाग द्वारा जिले में जहां लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है, वहीं जरूरतमंदों के बीच हेलमेट एवं चश्मा का भी वितरण किया जा रहा है. इस दौरान सोमवार को कला भवन में विशेष आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया. जांच के बाद जरूरतमंदों के बीच चश्मे का वितरण किया गया.
Advertisement
दो सौ वाहन चालकों को दिया गया नि:शुल्क चश्मा
सहरसा : सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान परिवहन विभाग द्वारा जिले में जहां लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है, वहीं जरूरतमंदों के बीच हेलमेट एवं चश्मा का भी वितरण किया जा रहा है. इस दौरान सोमवार को कला भवन में विशेष आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया. जांच के बाद जरूरतमंदों के बीच […]
इनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिन्हा ने बताया कि विभाग द्वारा वाहन चालकों की आंख जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में मौजूद चिकित्सक डॉ मो तस्लीम के द्वारा जांच कर दिये गये चश्मा को तत्काल शिविर के माध्यम से ही लाभुकों को उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि शिविर में लगभग दो सौ वाहन चालकों ने अपनी आंखों की जांच करा कर नि:शुल्क चश्मा का लाभ लिया है.
मौके पर लिपिक सतीश कुमार, रौशन सिंह, मनीष कुमार, सन्नी कुमार, दीपक दिवाकर, नीरज कुमार, रुही रानी, गोपाल प्रसाद सामाजिक कार्यकर्ता राजवीर सिंह, रौशन झा ने वाहन चालकों को जांच में मदद की. इस दौरान सदर थाना के आगे विशेष जांच अभियान चलाया गया. जांच में दर्जनों दो चक्के एवं तीन चक्के वाहन को पकड़कर जुर्माने की राशि वसूली की गयी.
हेलमेट पहना, तो दिया गुलाब
सलखुआ. प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी कोसी तटबंध के दियारा में चिरैया ओपी अध्यक्ष फहीमुल्ला खान के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. चेक पोस्ट के सामने रविवार को ओपी गेट के निकट ओपी अध्यक्ष अपने दलबल के साथ सघन वाहन जांच अभियान चला. जिसमें फहीमुल्ला खां के समक्ष वहां के अधूरे कागजात व बिना हेलमेट पहने चालकों से जुर्माने की राशि वसूल की गयी.
जांच अभियान से वाहन चालकों के बीच हड़कंप मचा रहा. कितने चालक चेकिंग अभियान को देख रास्ता बदल कर भी जाते नजर आये. जिसमें चार वाहन चालक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था, वैसे वाहन चालकों से जुर्माने की राशि वसूल की गयी. जिन वाहन चालकों ने हेलमेट लगाया था, उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने को लेकर गुलाब फूल देकर सम्मानित किया. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि कुल एक हजार रूपये जुर्माने की राशि वसूली की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement