सहरसा : नगर परिषद सभागार में बुधवार को सभापति रेणु सिन्हा की अध्यक्षता व कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन के संचालन में साधारण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय की संपुष्टि की गयी और प्रधानमंत्री आवास योजना, नगर परिषद व मुख्यमंत्री गली-नली योजना, शीतलहर सहित अन्यान्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. सभापति श्रीमति सिन्हा ने कहा कि सरकार के निर्देश पर नगर परिषद क्षेत्र के ऐसे 14 सौ लोगों का चयन किया जायेगा जो भूमिहीन है और किराये पर रह रहे है.
Advertisement
14 सौ भूमिहीन व किरायेदार का चयन कर मिलेगा आवास
सहरसा : नगर परिषद सभागार में बुधवार को सभापति रेणु सिन्हा की अध्यक्षता व कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन के संचालन में साधारण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय की संपुष्टि की गयी और प्रधानमंत्री आवास योजना, नगर परिषद व मुख्यमंत्री गली-नली योजना, शीतलहर सहित अन्यान्य मुद्दों पर चर्चा […]
उनका चयन कर जल्द ही आवास का निर्माण कर उन्हें सुपुर्द कर दिया जायेगा. इसके अलावे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना रहे आवास के लाभुकों को अविलंब निर्माण पूर्ण होने पर राशि निर्गत करने, नये लाभुकों को कार्यादेश देने व पुन: नये लाभुक का चयन कर उनकी जांच कर अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वही मुख्यमंत्री नली-गली योजना व नगर परिषद योजना मद से बन रहे नाला व सड़क का निर्माण ससमय पूरा करने व नये योजना का चयन करने की बात कही.
जारी शीतलहर को लेकर हरेक वार्ड में लाभुक का चयन कर उन्हें कंबल उपलब्ध कराने, मुख्य चौक-चौराहों के अलावे वार्ड में भी अलाव की व्यवस्था करने की मांग की. बैठक में मौजूद वार्ड पार्षदों ने लाइट लगाने, 50 से अधिक नि:सहाय, विधवा लोगों को हरेक वार्ड में कंबल देने व पार्षद की देखरेख में अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की. कार्यपालक पदाधिकारी ने पार्षदों की मांग को प्रस्ताव में लेकर अविलंब सभी वार्डों में लाइट लगाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि वार्ड में लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. बैठक में उप सभापति उमेश यादव, पार्षद कुमारी सिद्वी प्रिया, रिंकू देवी, रेशमा शर्मा, गौरव सिंह, विनय ठाकुर, राजेश सिंह, बैजनाथ चौधरी, अरूण निराला, संतोष कुमार, कामिनी सिंह, भारती कुमारी, शोभा देवी सहित अन्य पार्षद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement