सहरसा : रेल प्रशासन ने छठ और दीपावली त्योहार के मद्देनजर भीड़भाड़ को देखते हुए सहरसा से नयी दिल्ली और आनंद विहार के लिए दो और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी है. इससे पूर्व सहरसा से नयी दिल्ली एसी स्पेशल ट्रेन और पूर्णिया कोर्ट से सहरसा होकर दिल्ली के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रेल द्वारा दी जा चुकी है, जो कि अलग-अलग दिन निर्धारित समय से खुलेंगी.
Advertisement
भीड़भाड़ के मद्देनजर सहरसा को दो अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें
सहरसा : रेल प्रशासन ने छठ और दीपावली त्योहार के मद्देनजर भीड़भाड़ को देखते हुए सहरसा से नयी दिल्ली और आनंद विहार के लिए दो और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी है. इससे पूर्व सहरसा से नयी दिल्ली एसी स्पेशल ट्रेन और पूर्णिया कोर्ट से सहरसा होकर दिल्ली के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रेल […]
वहीं अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन में 82406 नयी दिल्ली सहरसा स्पेशल ट्रेन तीन ट्रिप चलायी जायेगी. सहरसा के लिए नयी दिल्ली से यह साप्ताहिक है. स्पेशल 24 अक्तूबर, 27 अक्तूबर और एक नवंबर को नयी दिल्ली से सुबह 10:55 पर खुलेगी और अगले दिन सुबह 11:30 पर सहरसा जंक्शन पहुंचेगी. सहरसा से नयी दिल्ली के लिए भी यह ट्रेन तीन ट्रिप चलायी जायेगी.
सहरसा से नयी दिल्ली के लिए यह ट्रेन 25 अक्तूबर, 28 अक्तूबर और दो नवंबर को खुलेगी. 6:00 बजे शाम को सहरसा से नयी दिल्ली के लिए खुलेगी और अगले दिन शाम 7:50 पर नयी दिल्ली पहुंचेगी. इसमें कुल 21 कोच होंगे. इसका ठहराव सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर के बाद दिल्ली होगा. इसके अलावा सहरसा से आनंद विहार के लिए और आनंद विहार से सहरसा के लिए चार और चार ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इसमें 17 कोच होंगे. 04086 आनंद विहार से सहरसा स्पेशल 21 अक्तूबर, 24 अक्तूबर, 27 अक्तूबर और 31 अक्तूबर को खुलेगी.
यह ट्रेन आनंद विहार से शाम 7:25 पर खुलेगी और अगले दिन रात 8:00 बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी. 04085 सहरसा से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन 22 अक्तूबर, 25 अक्तूबर, 28 अक्तूबर और एक नवंबर को खुलेगी. सहरसा से यह ट्रेन रात 10:15 तक खुलेगी. अगले दिन रात 10:10 पर आनंद विहार पहुंचेगी. इसका ठहराव खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और आनंद विहार होगा.
सहरसा-पूर्णिया के बीच 100 की स्पीड से दौड़ी ट्रेन
सहरसा. मंगलवार से सहरसा-पूर्णिया के बीच एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन के रफ्तार में बढ़ोतरी की गयी है. मंगलवार को 100 की अधिकतम स्पीड से सहरसा से पूर्णिया के बीच एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें चलीं. सहायक मंडल इंजीनियर मनोज कुमार ने इस संदर्भ में मंगलवार को पीडब्लूआई को निर्देश जारी किया है. मालूम हो कि पिछले सप्ताह से लेकर रेल कोच अधिकारियों ने सहरसा से पूर्णिया तक रेलवे ट्रैक पर 110 की स्पीड से ट्रेन का ट्रायल किया था. इसके बाद इसे मंजूरी दी गयी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement