सहरसा : प्रमंडलीय आयुक्त के सेंथिल कुमार के निर्देश पर सदर एसडीओ शंभुनाथ झा के नेतृत्व में गुरुवार की अहले सुबह सभी सार्वजनिक स्थलों पर सघन जांच अभियान एवं पुलिस की सक्रियता की गहन जांच की गयी. गुरुवार की सुबह पांच बजे सदर एसडीओ शंभुनाथ झा एवं सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने संयुक्त रूप से पब्लिक प्लेस पर लॉ एंड ऑर्डर का गहन निरीक्षण किया.
Advertisement
सुबह पांच बजे सार्वजनिक स्थानों पर गड़बड़ी ढूंढ़ने निकले अधिकारी
सहरसा : प्रमंडलीय आयुक्त के सेंथिल कुमार के निर्देश पर सदर एसडीओ शंभुनाथ झा के नेतृत्व में गुरुवार की अहले सुबह सभी सार्वजनिक स्थलों पर सघन जांच अभियान एवं पुलिस की सक्रियता की गहन जांच की गयी. गुरुवार की सुबह पांच बजे सदर एसडीओ शंभुनाथ झा एवं सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने संयुक्त रूप से […]
शहरी क्षेत्र के सभी पार्क, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन का मुआयना किया एवं पुलिस पेट्रोलिंग की भी समीक्षा की. उन्होंने बताया कि इस तरह का जांच लगातार चलायी जायेगी. अापराधिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखी जायेगी. सदर एसडीओ ने कहा कि विधि व्यवस्था से किसी भी तरह का खिलवाड़ करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम किया जायेगा.
आये दिन मिल रही शिकायतों को लेकर पब्लिक प्लेस पर जांच की गयी है. इस दौरान कई लोगों को पहली बार हिदायत देकर छोड़ा गया है. जबकि आगे कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करायी जायेगी. सदर एसडीपीओ श्री तिवारी ने कहा कि पुलिस की सक्रियता को लेकर जांच की गयी है.
शिकायतों के अनुरूप पुलिस की सक्रियता नहीं मिली तो तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी. उन्होंने कहा कि आपराधिक तत्वों से कड़ाई से निबटा जायेगा. सभी सार्वजनिक स्थलों पर एवं भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस की निगाह लगी रहेगी. यह जांच लगातार जारी रहेगा.
रात्रि गश्ती व बैंक पर नजर बनाये रखने का एसडीपीओ ने दिया निर्देश
नवहट्टा. पुराने एवं नये केस के अनुसंधान में एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने गुरुवार को नवहट्टा थाना पहुंच कर समीक्षा बैठक कर दोषी को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. लंबित कांड का अतिशीघ्र अनुसंधान कर बैठक में थाना के सभी पुलिस कर्मी से बारी-बारी से सभी लंबित मामलों की जानकारी ली.
वहीं एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने सभी पुलिस कर्मी को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सुबह से लेकर शाम तक थाना क्षेत्र में लगातार गश्ती हो. थाना क्षेत्र के सभी बैंकों पर पुलिस की निगाह बनी रहे. वहीं बाराही के भी एक केस के संबंध में पूछताछ व विस्तृत जानकारी ली. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी मुमताज आलम, देवनंदन सहित कई अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement