खबर छपते ही नप ने लिया संज्ञान, सिमट गया कचरा
26 Sep, 2019 6:55 am
विज्ञापन
सहरसा : बुधवार को जमीन को गंदा कर रहा नगर परिषद शीर्षक से छपी खबर पर विभाग ने संज्ञान लिया. जिसके बाद विभाग के आदेशानुसार सुपरवाइजर की उपस्थिति में सभी कचरे को जमा करवाकर सफाईकर्मी द्वारा वहां से कचरा हटवाया गया. मालूम हो कि शहर की सभी गलियों में सुबह होते ही सिटी बजनी शुरू […]
विज्ञापन
सहरसा : बुधवार को जमीन को गंदा कर रहा नगर परिषद शीर्षक से छपी खबर पर विभाग ने संज्ञान लिया. जिसके बाद विभाग के आदेशानुसार सुपरवाइजर की उपस्थिति में सभी कचरे को जमा करवाकर सफाईकर्मी द्वारा वहां से कचरा हटवाया गया. मालूम हो कि शहर की सभी गलियों में सुबह होते ही सिटी बजनी शुरू हो जाती है. पहले तो समझ में नहीं आता था सिटी क्यों बज रही है. लेकिन धीरे धीरे लोग समझने लगे कि सिटी क्यों बज रही है.
नगरपरिषद के सफाईकर्मी सिटी बजाते लोगों के घरों के कचरे को समेटते आगे बढ़ते रहते थे. ऐसी ही हाल रोजाना का वार्ड नंबर 3 और 9 में भी चल रहा था. लेकिन इन वार्डों से कचरा उठाने के बाद नगरपरिषद के सफाईकर्मियों द्वारा कचरा ले जाकर वार्ड नंबर 9 स्थित पीडब्लूडी की खाली जमीन, जो कि पीडब्लूडी कार्यालय के ठीक सटे ही पीछे है, वहां उड़ेल दिया जाता था.
जबकि पीडब्लूडी के कर्मचारियों को गंध तो आती थी, लेकिन विभाग को भनक भी नहीं थी कि उन्हीं के कार्यालय के ठीक पीछे उन्हीं की जमीन पर नगरपरिषद का घर घर कचरा उठाओ कार्यक्रम का समापन होता है. यही नहीं जहां कचरा फेंका जाता था, ठीक सटे उसके उत्तर में कई मंदिर है.
सफाई होने के बाद स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस
कचरे के कारण मरीजों को भी होती थी परेशानी
सहरसा. कचरा फेंकने वाली जगह से सटे ठीक पश्चिम कई डॉक्टरों के नर्सिंग होम हैं, जहां प्रतिदिन हजारों मरीजों का इलाज किया जाता है. ऐसी स्थिति में वहां कचरा फेंकना कहां तक जायज था.
नगरपरिषद के सफाईकर्मी द्वारा फेंके जा रहे कचड़े से क्या वहां आने वाले मरीज स्वस्थ हो पाते. जबकि थोड़ी सी भी हवा चलने के बाद कचड़े से निकलने वाली बदबूदार गंध से इलाज कराने आये मरीजों एवं उधर से गुजरने वाले लोगों की हालत खराब हो जाती थी. लेकिन सफाई होने के बाद वहां के स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और नगरपरिषद के त्वरित कार्यवाही के लिए विभाग को धन्यवाद दिया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










