सहरसा : बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सह महागठबंधन के नेता उदय नारायण चौधरी ने गुरुवार को परिसदन में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने को लेकर मीडिया कर्मियों से वार्ता की. उन्होंने कहा कि आगामी सात सितंबर को संविधान बचाओ देश बचाओ के बैनर तले जिले में विशाल धरना एवं सभा का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत संविधान निर्माता की मूर्ति तोड़ी गयी है एवं जिला प्रशासन द्वारा कुछ लोगों पर गलत एफएफआइआर दर्ज किया गया है.
Advertisement
सात सितंबर को होगा विशाल धरना
सहरसा : बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सह महागठबंधन के नेता उदय नारायण चौधरी ने गुरुवार को परिसदन में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने को लेकर मीडिया कर्मियों से वार्ता की. उन्होंने कहा कि आगामी सात सितंबर को संविधान बचाओ देश बचाओ के बैनर तले जिले में विशाल धरना एवं सभा का […]
सात सितंबर को होने वाले विशाल धरना में बाबा साहेब की आदमकद मूर्ति लगाने एवं दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने का मांग की जायेगी. बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ने के विरोध में कई दलों व संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया गया था. जबकि प्रदर्शन की अनुमति मांगने वाले कुछ लोगों पर जिला प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया है. आंबेडकर के विचारों को मानने वाले पर हमला हो रहा है.
दिल्ली में संत रविदास की मूर्ति तोड़ी गयी. जिस पर कोई कार्रवाई तक नहीं की गयी. आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है. कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर उन्होंने कहा कि पहले जनमत संग्रह कराया जाना चाहिए फिर इस धारा को हटाया जाना चाहिए था. बाबा साहब का भी यही विचार था.
देश में आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है. इस मौके पर विधायक अरूण यादव ने कहा कि प्रशासन की आड़ में इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. मौके पर जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया, प्रो मो ताहिर, राजद जिलाध्यक्ष जफर आलम, रितेश रंजन, प्रवीण आनंद, शिवशंकर विक्रांत, बजरंग गुप्ता, महेंद्र शर्मा, संजय पंजियार, अशोक राम सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement