सहरसा : आरपीएफ कमांडेट अंशुमान त्रिपाठी ने कहा कि आरपीएफ की नये प्लानिंग के तहत सहरसा-मानसी रेलखंड पर 15 दिनों में ऑन योर ट्रेन अभियान का शुभारंभ होगा. इसके तहत आरपीएफ पोस्ट कमांडर अपने इलाके से गुजरने वाले किसी एक ट्रेन का चुनाव कर सप्ताह में दो रात स्कॉट पार्टी के रूप में कार्य करेंगे.
Advertisement
15 दिनों में सहरसा-मानसी रेलखंड पर होगी ऑन योर ट्रेन अभियान का शुभारंभ
सहरसा : आरपीएफ कमांडेट अंशुमान त्रिपाठी ने कहा कि आरपीएफ की नये प्लानिंग के तहत सहरसा-मानसी रेलखंड पर 15 दिनों में ऑन योर ट्रेन अभियान का शुभारंभ होगा. इसके तहत आरपीएफ पोस्ट कमांडर अपने इलाके से गुजरने वाले किसी एक ट्रेन का चुनाव कर सप्ताह में दो रात स्कॉट पार्टी के रूप में कार्य करेंगे. […]
ट्रेनों के सुरक्षा की पूरी जानकारी पोस्ट कमांडर पर होगी. जल्द ही सहरसा सेक्शन पर यह व्यवस्था शुरू होगी. वहीं डिवीजन में सहरसा जंक्शन पर आरपीएफ की संख्या में बढ़ोतरी के लिए सहरसा जंक्शन पहली प्राथमिकता होगी.
रेलवे कॉलोनी की समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन : सहरसा. रेलवे कॉलोनी में विभिन्न समस्याओं के मद्देनजर रेल कर्मचारियों ने प्रभारी डीआरएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से वीरेंद्र पासवान ने बताया कि इस गर्मी में कॉलोनी में बिजली की समस्या विकराल बन चुकी है. इससे पूर्ण विश्राम नहीं मिलने पर रेल परिचालन में रेल कर्मचारियों को परेशानी हो रही है.
बच्चों की पढाई बाधित है. आपात स्थिति में रेल कर्मचारी स्थानीय निजी अस्पताल में इलाज करा सके इसके लिए उचित प्रबंध किया जाये. मानसून आने वाला है. जलजमाव की स्थिति अभी से उत्पन्न है. ऐसे में रेल कर्मचारियों को बीमार होने की आशंका बढ़ गयी है. रेलवे कॉलोनी में चोरी की घटना बढ़ गयी है. चहारदीवारी का निर्माण अब तक नहीं हो सका है.
बरौनी तक डीएमयू चलाने की मांग
सहरसा. रेल यात्रियों ने सहरसा से बेगूसराय तक सुबह आठ बजे डीएमयू ट्रेन चलाने की मांग प्रभारी डीआरएम से की. इस संदर्भ में रोजाना सफर करते यात्री सचिदानंद शर्मा, बिजेंद्र मेहता, प्रदीप यादव, संतोष, संजू, अश्विनी, संजय, मुकेश, अभिषेक कुमार, अवधेश व नारायण आदि ने प्रभारी डीआरएम को ज्ञापन सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement