सोनवर्षाराज. थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नवटोलिया स्थित एक घर में छापेमारी कर 1300 बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद कर लिया. इस दौरान पुलिस से तस्कर रुपेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नवटोलिया निवासी प्रमोद यादव का पुत्र रुपेश यादव अपने घर में अवैध रूप से प्रतिबंधित कफ सिरप का भंडारण कर रहा है. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके घर में छापेमारी की गयी. इस दौरान जमीन के अंदर प्लास्टिक के ड्रम में छुपाकर रखा गया 1300 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. बरामद कफ सीरप को जब्त कर तस्कर रूपेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में एसआई राकेश कुमार शर्मा, एसआई राजा कुमार, एएसआई सदानंद सिंह, एएसआई इंद्रभूषण सिंह समैत पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

