17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के चार विधानसभा के लिए 13 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

13 lakh voters will exercise their franchise

लोकसभा चुनाव से लगभग 56 हजार से अधिक मतदाताओं की संख्या में आयी कमी ] कुल 1566 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान सहरसा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सरगर्मी पूरी तेज है. जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी में जुटी हुई है. मतदान कर्मी के प्रशिक्षण से लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी है. ईवीएम, वीवीपैट को चुनाव के मद्देनजर पूरी तरह जांच पड़ताल कर अंतिम तैयारी की जा रही है. चुनाव में विधि व्यवस्था सहित अन्य किसी प्रकार की कठिनाई ना हो, इसको लेकर जिलाधिकारी दीपेश कुमार लगातार विभिन्न कोषांगों का समीक्षात्मक बैठक कर दिशा निर्देश दे रहे हैं. चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों तक का प्रशिक्षण संपन्न करा लिया गया है एवं संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है. जिले के चार विधानसभा चुनाव में कुल 12 लाख 96 हजार 74 है. जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में कुल 13 लाख 52 हजार 329 मतदाता थे. जबकि इस वर्ष विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या में 56 हजार 55 की वृद्धि हुई है. वहीं लोकसभा चुनाव में कुल 1304 मतदान केंद्र बनाये गये थे .जबकि इस वर्ष विधानसभा चुनाव में 1566 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. इस विधानसभा चुनाव में कुल 22 थर्ड जेंडर के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर जिला प्रशासन हर मुमकिन तैयारी कर रही है. लगभग 13 लाख मतदाता करेंगे मतदान जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 12 लाख 96 हजार 74 मतदाता कुल 45 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें छह लाख 78 हजार 287 पुरुष मतदाता एवं छह लाख 16 हजार 68 महिला मतदाता प्रत्याशियों के भाग का फैसला करेंगे. इनके लिए सभी विधानसभाओं में मिलाकर कुल 1566 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहीं सोनवर्षा विधानसभा में कुल तीन लाख एक हजार 868 मतदाता मतदान में भाग लेंगे. इनमें एक लाख 58 हजार 144 पुरुष मतदाता एवं एक लाख 43 हजार 266 महिला मतदाता सहित एक थर्ड जेंडर के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनके लिए कुल 358 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सहरसा विधानसभा में कुल तीन लाख 69 हजार 912 मतदाता मतदान करेंगे. जिनमें एक लाख 93 हजार 261 पुरुष मतदाता एवं एक लाख 76 हजार 94 महिला मतदाताओं सहित चार थर्ड जेंडर के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनके लिए कुल 437 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के लिए तीन लाख 36 हजार 625 मतदाता मतदान करेंगे. जिनमें एक लाख 76 हजार 546 पुरुष मतदाता एवं एक लाख 59 हजार 775 महिला मतदाता के अलावे 14 थर्ड जेंडर के मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनके लिए कुल 410 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहींं महिषी विधानसभा के लिए दो लाख 87 हजार 669 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें एक लाख 50 हजार 336 पुरुष मतदाता एवं एक लाख 36 हजार 933 महिला मतदाता के अलावे तीन थर्ड जेंडर के मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनके लिए कुल 361 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel