सहरसा : जिला मुख्यालय के कहरा कुटी के निकट बन रहे सेंट्रल किचेन की जांच के पटना से पहुंची विभागीय टीम द्वारा बुधवार की संध्या जांच किया गया. शिक्षा विभाग द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर विद्यालयों में मिड डे मील बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण पहुंचाने को लेकर इसकी शुरुआत की जानी है. इसके लिये विभाग को आवेदन प्राप्त हुआ था. जिसे स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य किया गया है. निदेशक मध्याह्न भोजन के निर्देश के आलोक में सेंट्रल किचेन तैयारी की जांच के लिये दो सदस्यीय टीम द्वारा जांच किया गया है.
Advertisement
शहरी क्षेत्र के दो किलोमीटर रेडियस के 115 प्रारंभिक विद्यालयों में पहुंचेगा एमडीएम
सहरसा : जिला मुख्यालय के कहरा कुटी के निकट बन रहे सेंट्रल किचेन की जांच के पटना से पहुंची विभागीय टीम द्वारा बुधवार की संध्या जांच किया गया. शिक्षा विभाग द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर विद्यालयों में मिड डे मील बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण पहुंचाने को लेकर इसकी शुरुआत की जानी है. इसके लिये विभाग […]
जानकारी देते जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन मनोज कुमार ने बताया कि निदेशक मध्याह्न भोजन योजना के निर्देश के आलोक में सर्व शिक्षा अभियान के राजकुमार के नेतृत्व में स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर किरण कुमारी जांच के पहुंची है. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट निदेशक मध्याह्न भोजन को सौंपा जायेगा. जिसके आधार पर निदेशक द्वारा सेंट्रलाइज किचन की स्वीकृति दी जायेगी. जांच टीम ने विभाग के सभी जरूरी बिन्दुओं पर जांच कीया है.
उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया सेंट्रलाइज किचन से दो किलोमीटर रेडियस के अंदर पडने वाले सभी प्रारंभिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की आपूर्ति की जाएगी. उन्होंने बताया कि मधेपुरा जिले में भी एक सेंट्रलाइज किचन की स्वीकृति मिली है. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र एवं उसके दो किलोमीटर रेडियस के लगभग 115 प्रारंभिक विद्यालय के बच्चों को मिड डे मील सेंटरलाईज किचेन से पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सेंट्रलाइज किचन भारत रत्न भीमराव आंबेडकर दलित उत्थान एवं शिक्षा समिति को दिया गया है जिसके निदेशक वीर सिंह हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement