सहरसा : बिहार के सहरसा में बिहरा थाना क्षेत्र के विशनपुर-सरबारिया पथ में नहर किनारे बन्हा पुल के पास सोमवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक युवक की पहचान विशनपुर निवासी देवीलाल यादव के पुत्र 19 वर्षीय रामू कुमार के रूप में की गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार रामु कुमार रविवार की संध्या अपने फूफा सरबारिया निवासी राजेंद्र यादव के घर गया हुआ था. वहां से रात करीब दस बजे अपने घर वापस साइकिल से लौट रहा था. सरबारिया व विशनपुर के बीच नहर से पश्चिम कुछ दूरी पर बने बन्हा पुल के अज्ञात अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. सुबह जब लोग शौच करने गये तो पुल के पास युवक की लाश देखी. यह सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी.
मृत युवक के परिजनों ने शव की पहचान की और पुलिस को सूचना दी. मृतक रामु के भाई ने बताया कि मेरे भाई की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की है. उसकी बांयी कनपटी के पास गोली लगने का निशान बना हुआ है. शव के आसपास देसी शराब का पाउच व कुछ ग्लास फेंका हुआ मिला. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधी पूर्व से बैठ कर इस जगह पर शराब पी रहा था और युवक के उस जगह पहुंचने के बाद उसकी हत्या कर दी. हालांकि, घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.
कुछ ग्रामीण इसे जमीन विवाद से भी जोड़ कर देख रहे हैं. इधर घटना की जानकारी मिलते ही बिहरा पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने घटनास्थल से साइकिल, चप्पल व अन्य सामान बरामद किया है.
वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सहरसा-लोकहा पथ को शिव मंदिर विशनपुर के पास जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही महिषी विधायक डॉ अब्दुल गफूर, सहरसा विधायक अरुण कुमार व थानाध्यक्ष रणवीर कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे. विधायक ने घटना के बारे में एसपी व डीएसपी से भी दूरभाष पर वार्ता की. विधायक ने आश्वासन दिया कि अपराधी कोई भी हो, उसे पुलिस गिरफ्तार करेगी. इसके बाद सड़क जाम हटाया गया.
घटना के पीछे जमीन विवाद होने की चर्चा भी आम लोगों में देखी गयी, जबकि घटना को लेकर मृतक रामु के पिता देवीलाल, माता अड़हुल देवी, भाई शंकर यादव, लक्ष्मण सहित अन्य का रो-रोकर बुरा हाल था. मामले में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. दोषी को गिरफ्तार का कड़ी सजा दिलायी जायेगी.
ये भी पढ़ें… युवक को पहले गला घोंट कर मारा, फिर पत्थर से बांध कुएं में फेंका शव