33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबाजी कुटी को जोड़ने वाली सड़क पर गंदा पानी, पूजा करने रोज जाने वाली महिलाओं को होती है परेशानी

कहरा : पंचायत सरकार की लापरवाही व अकर्मण्यता से गांव के लोगों का जीना मुहाल होता जा रहा है. लोगों का सड़क पर चलना, पूजा-पाठ के लिए मंदिरों तक जाना परेशानी का सबब बन गया है. बनगांव उत्तरी पंचायत के दर्जनों टोलों को दक्षिणी पंचायत के सहरसा-महिषी मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क पर महीनों […]

कहरा : पंचायत सरकार की लापरवाही व अकर्मण्यता से गांव के लोगों का जीना मुहाल होता जा रहा है. लोगों का सड़क पर चलना, पूजा-पाठ के लिए मंदिरों तक जाना परेशानी का सबब बन गया है.

बनगांव उत्तरी पंचायत के दर्जनों टोलों को दक्षिणी पंचायत के सहरसा-महिषी मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क पर महीनों से नाले का गंदा पानी बह रहा है. गंदे, काले व बदबूदार पानी के जमाव रहने से लोगों ने इस प्रमुख सड़क का उपयोग छोड़ दिया है.
मालूम हो कि गांव की बस्तियों को प्रसिद्ध बाबाजी कुटी, लक्ष्मीनारायण ठाकुरबाड़ी व बैजनाथधाम जैसे मंदिरों से जोड़ने का यह प्रमुख मार्ग है. मुख्य सड़क के किनारे बने नालों के भरे रहने और कभी सफाई नहीं होने से इससे गंदा पानी सड़कों पर ही रिस रहा है.
रोजाना पूजा-पाठ के लिए मंदिर जाने वाली महिला सहित पुरुष बच-बचाकर पार होने के चक्कर में गिरते-पड़ते रहते हैं. गांव के रोशन झा, अभिमन्यु झा, मनोज झा, चुन्ना झा, मुन्ना झा, मोहन झा सहित अन्य ने बताया कि कई बार पंचायत के मुखिया का ध्यान इधर दिलाया गया. लेकिन उन्होंने कोई सुधि नहीं ली. लोगों ने गांव की सरकार से यथाशीघ्र नाले की सफाई कराने की मांग की है.
12 दिन बाद होगा भव्य खाटू श्याम महोत्सव
मालूम हो कि हरेक वर्ष की तरह इस बार भी 16 व 17 अप्रैल को खाटू श्याम महोत्सव का आयोजन बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर स्थित श्याम मंदिर में किया जायेगा. जिसमें बाहर से कलाकार व भक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार महोत्सव में केवल 12 दिन बाकी है.
सड़क अतिक्रमण के कारण संकीर्ण हो चुकी है. स्थिति ऐसी है कि वर्तमान में दोपहिया वाहन लेकर भी दहलान चौक होकर या स्टेशन रोड होकर उस सड़क को पार करना संभव नहीं है. दुकान से कई फीट आगे तक सामान फैला कर रखे जाने व दुकानदार से लेकर ग्राहकों का सड़क पर पेशाब करने से उठने वाली दुर्गंध लोगों के मन को विचलित कर देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें