Advertisement
चार लाख से अधिक के जेवरात व नकदी की चोरी
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के नरियार रोड नयाबाजार निवासी सोनू सिंह के घर का ताला तोड़ चोरों ने चार लाख से अधिक के जेवरात व नकदी की चोरी कर ली. पीड़ित ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में पीड़ित गृहस्वामी ने कहा कि बीते तीन मार्च की […]
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के नरियार रोड नयाबाजार निवासी सोनू सिंह के घर का ताला तोड़ चोरों ने चार लाख से अधिक के जेवरात व नकदी की चोरी कर ली. पीड़ित ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है.
दिये आवेदन में पीड़ित गृहस्वामी ने कहा कि बीते तीन मार्च की रात अपने भाई की शादी में शामिल होने मधेपुरा जिला के भतखोरा बाजार गया था. सोमवार को वापस आने पर देखा कि ताला टूटा है.
चोरों ने घर के अंदर दो गोदरेज का ताला तोड़ लगभग चार लाख 35 हजार मूल्य के जेवरात, नकदी व अन्य सामान की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि चोरो ने 40 हजार नकद, 90 हजार का गले का हार, 40 हजार का झुमका, 60 हजार की चेन, 25 हजार का मंगलसूत्र, 45 हजार का कंगन, 20 हजार का नाक बाली, 20 हजार का तीन पीस पायल, 70 हजार का सात अंगूठी, पांच हजार का 15 पीस बिछिया, 10 हजार का चांदी का बर्तन सहित दस हजार मूल्य का अन्य सामान की चोरी कर ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement