Advertisement
व्यवसायी की मौत, रोड जाम
बैजनाथपुर : बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग पर इमामबाड़ा मुस्लिम टोला बैजनाथपुर के समीप शनिवार की रात बाइक व ट्रैक्टर के बीच हुई भिड़ंत में बाइक सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि एक जख्मी ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला. मिली जानकारी अनुसार, सौरबाजार थाना क्षेत्र की अजगैबा पंचायत के भवानीपुर […]
बैजनाथपुर : बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग पर इमामबाड़ा मुस्लिम टोला बैजनाथपुर के समीप शनिवार की रात बाइक व ट्रैक्टर के बीच हुई भिड़ंत में बाइक सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
जबकि एक जख्मी ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला. मिली जानकारी अनुसार, सौरबाजार थाना क्षेत्र की अजगैबा पंचायत के भवानीपुर निवासी स्व मौजी लाल के 55 वर्षीय पुत्र रामकुमार यादव अपने भांजा सौरबाजार निवासी सरयुग यादव के पुत्र संजीत कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर सौरबाजार से बैजनाथपुर की ओर जा रहे थे. बाइक की ट्रैक्टर के साथ भिड़ंत हो गयी. घटना में छड़-सीमेंट व्यवसायी रामकुमार की मौत हो गयी.
घटना के बाद राहगीरों द्वारा परिजन एवं बैजनाथपुर ओपी को घटना की जानकारी दी गयी. बैजनाथपुर सोनवर्षा मार्ग को घटना स्थल के समीप जाम कर ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी व मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे.
घंटों जाम के बाद बैजनाथपुर ओपी प्रभारी संजीव कुमार एवं परिजन और जनप्रतिनिधि के बीच वार्ता कर शव की कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया गया.
मृतक रामकुमार को दो पुत्र हैं. जिसमें बड़ा पुत्र मनीष कुमार सेफ्टी ऑफिसर के पद पर जयपुर में कार्यरत है. छोटा अविनाश कुमार पढ़ाई कर रहा है. जबकि मृतक रामकुमार का सौरबाजार में छड़ सीमेंट का व्यवसाय था.
मृतक की पत्नी पूनम देवी ने बैजनाथपुर ओपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. हादसे के बाद घटना स्थल पर पहुंचे दीपक यादव, मुखिया प्रतिनिधि अवधेश कुमार यादव, लड्डू यादव, रंजन यादव, अमित कुमार, चन्दन कुमार, पवन कुमार साह, रणवीर कुमार, मणिराज समेत सैकड़ों ग्रामीण व जनप्रतिनिधि ने परिजन को समझा शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement