सहरसा : बिहार के सहरसा जिला में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसी चौक निवासी पंकज साह के घर पारिवारिक समारोह में शामिल होने आये खगड़िया जिला के बेला पिनगरा निवासी अमित साह की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार मृतक अमित अपने ममेरे बहनोई पंकज साह के घर अपने फुफेरे भाई आलोक साह, उसकी बहन के साथ स्कॉर्पियो से आया था. स्कॉर्पियो से बैग लेकर आलोक व उसकी बहन बहनोई के घर के अंदर चले गये. मृतक अमित व चालक सुमन गाड़ी सेसामान उतार रहे थे. स्कॉर्पियो से बैग उतारने के दौरान बाइक सवार तीन युवक ने अमित के पैर पर बाइक चढ़ा दी. इसके बाद उसने बाइक चालक को सही तरीके से गाड़ी चलाने को कहा.
चालक ने बताया कि इतना कहने के बाद ही उन युवकों ने उसे गोली मार दी. हल्ला होने पर परिवार के सदस्य व अन्य लोग आनन-फानन में अमित को निजी नर्सिंग होम ले गये. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया. सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. वहीं, घटना में शामिल कोई भी आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गये हैं.