नवहट्टा. नवहट्टा थाना क्षेत्र के गोरपाड़ा हत्याकांड से जुड़े नवहट्टा थाना कांड, धारा बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत नामजद और फरार चल रहे अभियुक्त मनी झा उर्फ मनिभूषण झा तथा अभियुक्त ललिता देवी उर्फ मनीषा देवी, दोनों निवासी गोरपाड़ा वार्ड नंबर 01, थाना नवहट्टा के विरुद्ध न्यायालय से प्राप्त इश्तेहार को नवहट्टा पुलिस द्वारा विधिवत तामील किया गया. पुलिस टीम ने अभियुक्तों के घर पहुंचकर इश्तेहार चिपकाया और सार्वजनिक रूप से घोषणा कर लोगों को जानकारी दी. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

