10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निजी स्कूल के छात्रावास से 12 वर्षीय दो छात्र लापता

निजी स्कूल के छात्रावास से 12 वर्षीय दो छात्र लापता

पुलिस-प्रशासन में हड़कंप, छानबीन मेंं जुटी पुलिस , परिजन परेशान सलखुआ. सलखुआ स्थित ब्लाजम प्ले स्कूल छात्रावास से दो बारह वर्षीय छात्र शुक्रवार को संदिग्ध हालात में लापता हो गये. शनिवार को मामले की सूचना बच्चे के परिजन व विद्यालय प्रशासन ने स्थानीय थाना को दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है. घटना से परिजन और ग्रामीणों में गहरी चिंता व्याप्त है. लापता छात्रों की पहचान शुभम कुमार (12 वर्ष) पिता अखिलेश कुमार, निवासी इंदरवा गांव, थाना सौरबाजार जिला सहरसा तथा प्रशांत कुमार (12 वर्ष) पिता मंटू यादव, निवासी बनकट्टी गांव, थाना सलखुआ, सहरसा के रूप में हुई है. दोनों छात्रावास में ही रहकर पढ़ाई करते थे. विद्यालय के प्रिंसिपल माहिर हसन ने बताया कि शुक्रवार को दोनों बच्चे दोपहर से अचानक स्कूल से गायब हो गया. आसपास में खोज किया, नहीं मिलने पर बच्चों के परिजनों व रिश्तेदारों से संपर्क किया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. एक बच्चे के परिजन ने सलखुआ थाना में स्कूल से बच्चे गायब हो जाने की सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय के प्रिंसपल ने भी थाना में आवेदन दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल व आसपास के इलाकों में छानबीन शुरू कर दी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोग भी बच्चों की सुरक्षित बरामदगी को लेकर प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर बच्चों को सुरक्षित खोज लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel